Personal Blog Meaning in hindi जाने विस्तार से

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख (आर्टिकल ) में जानेंगे Personal Blog Meaning in hindi , आज के समय में जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है सबसे पहले ब्लॉग बनता है , ब्लॉग के जरिए लोग लाखों में पैसे कमाते हैं , कई लोग तो जॉब्स को छोड़कर ब्लॉगिंग में करियर बनाते हैं , अगर आप ब्लॉगिंग में नये हैं और आपको जानना है की Personal Blog क्या होता है तो इस लेख को विस्तार से पढ़िए आपको हम Personal Blog के बारें में सारे जानकारी मुहैया करायेंगे | आज के लेख में बात करेंगे Personal Blog Meaning in hindi , personal blog क्या है ? , personal blog in hindi , आदि |

Personal Blog Meaning in Hindi ( personal ब्लॉग क्या होता है )

अपने इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइट को देखा होगा , सभी ब्लॉग personal ब्लॉग नहीं होते हैं , जो ब्लॉग किसी Individual व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है , उस ब्लॉग को personal blog या Individual blog कहते हैं , personal ब्लॉग पर आप अपने विचारों , अनुभवों और Hobbies को लिख सकते हो , personal ब्लॉग को एक ही व्यक्ति बनाता है , और ब्लॉग में लेख (आर्टिकल ) भी खुद से लिखता है , तो उसे personal blog बोल सकते हैं | उदाहरण के लिए tophindijankari भी एक personal ब्लॉग है , क्योंकि मैंने इस ब्लॉग को खुद से बनाया है और इसमें आर्टिकल भी खुद से लिखता हूँ , मैं अपने विचारों , अनुभवों और Hobbies को ब्लॉग के जरिए साझा करता हूँ , अगर भविष्य में इस ब्लॉग पर काम करने के लिए लोगों को रखूँगा तो यह ब्लॉग भी personal ब्लॉग नहीं कहा जायेगा | personal blog या Individual blog पर ज्यादा मेहनत करना पड़ता है , इसमें आपको खुद से ब्लॉग के सारे काम करने पड़ते हैं , अब आप जान गए होंगे की personal ब्लॉग क्या होता है |

 

Personal Blog Meaning in hindi

 

Personal Blog कैसे बनाएं ?

personal ब्लॉग को बनाने के बहुत सारे तरीके हैं blogger.com ,wordpress.com , Wix.com , Tumblr , Medium आदि आप अपने मुताबिक इन सभी प्लेटफार्म से personal ब्लॉग को बना सकते हो , पर सबसे लोकप्रिय blogger. com और wordpress.com है आप इन दो प्लेटफार्म पर अच्छे से personal ब्लॉग को बना सकते हो , personal ब्लॉग को आप फ्री में भी बना सकते हो , आप blogger. com और wordpress.com की फ्री hosting और फ्री domain की मद्द से personal ब्लॉग बना सकते हो , अगर आपके पास पैसे हैं तो domain खरीद कर blogger पर custom domain को जोड़ सकते हो , आप hosting और domain खरीद करके wordpress में अच्छे से personal ब्लॉग को बना सकते हो |

Personal Blog के फायदे :

personal ब्लॉग बनाने के बहुत सारे फायदे है , नीचें हम आपको कुछ मुख्य फायदे बता रहें हैं

⦁ personal ब्लॉग में आप अपने विचारों , अनुभवों और Hobbies को लिख सकते हो |

⦁ personal ब्लॉग में viewers के मन मुताबिक content लिख सकते हो |

⦁ personal ब्लॉग में आप बहुत सारे niche पर काम कर सकते हो |

⦁ personal ब्लॉग में आप आच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |

Personal Blog के Disadvantages :

personal ब्लॉग में नुकसान तो नहीं है पर फिर भी इसके कुछ disadvantages है जैसे personal ब्लॉग पर आपको खुद से सारे काम करने पड़ते हैं , ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना , ब्लॉग के लिए keyword रिसर्च करना , ब्लॉग के लिए backlinks बनाना , ब्लॉग के seo करना , आदि |

Personal Blog से पैसे कमाने के तरीके :

personal ब्लॉग आज के समय में कई लोग करियर बना चुके हैं , personal ब्लॉग से लोग लाखों में पैसे कमाते हैं , अगर बात करें Personal Blog से पैसे कैसे कमाएं तो इसमें आप adsense , Affiliate Marketing , sponsharship , etc . के जरिए आप personal ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हो , personal ब्लॉग में पैसे तभी कमा पाओगे जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे visitors आ रहे हो , इसके लिए आपको अच्छे से आर्टिकल को लिखना होगा और ब्लॉग की SEO ठीक से करना होगा तभी आपके आर्टिकल google में रैंक करेगा |

Personal Blog से कितना पैसे कमा सकते हैं ?

आज के समय में कई लोग जॉब्स को छोड़कर ब्लॉगिंग में करियर बना रहें हैं , अगर आपको भी ब्लॉगिंग में करियर बनाना है तो आपके मन में सवाल उठता रहता है की personal ब्लोगिंग के जरिए कितना पैसे कमा सकते हैं , आपको बता दें हर क्षेत्र में पैसा है बस आपको उस क्षेत्र में अच्छे से काम करना होता है , अगर आप personal ब्लॉगिंग में अच्छे से काम करते हो तो आप personal ब्लॉग से लाखों में पैसे कमा सकते हो , पर लाखों कमाना इतना आसान भी नहीं है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर लाखों में visitors लाने होंगे तभी आप लाखों में पैसे कमा पाओगे | अब आपको पता चल गया होगा personal ब्लॉग से कितना पैसे कमा सकते हैं |

Successful Personal Bloger बनने के Tips

⦁ ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉग के niche अच्छे से चयन करना होता है , आप जिस चीज के बारें में अच्छे से जानते हो , उसी niche पर ब्लॉग को शुरू करें |

⦁ niche चयन करने के बाद अच्छे से आर्टिकल को लिखे कम से कम 1000 words का आर्टिकल होना चाहिए |

⦁ ब्लॉग का SEO ठीक से करें , अगर आपको SEO करना नहीं आता है तो SEO के बारे में जानकारी लें , आप इंटरनेट से फ्री में SEO करना सीख सकते हो , या आप SEO की paid कोर्स भी कर सकते हैं |

⦁ अपने niche के बड़े बड़े ब्लॉग को पढ़ा करो , और उन ब्लॉग से आईडिया लो |
⦁ अपने ब्लॉग पर रोजाना पोस्ट लिखें |

⦁ Successful blogger बनने के लिए सबसे जरुरी है धैर्य रखना , अगर आपमें धैर्य रखने की क्षमता है तभी ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे आयें | कम से कम एक साल तक अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम करें आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे |

 

ये भी पढ़े :

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

SBI YONO App Kya Hai ?

FINAL ANALYSIS

आज के लिख में हमने जाना की Personal Blog Meaning in hindi ( Personal ब्लॉग क्या होता है ? ) आदि , अगर आप भी personal ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत लाभदायक होगा , इस लेख में हमने personal ब्लॉगिंग से जुड़े सारे सवालों को विस्तार और सरलता पूर्वक बताया है अगर फिर भी आपके मन में personal ब्लॉग से जुड़े कोई सवाल है तो हमें आप कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , Personal Blog Meaning in hindi पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here