नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे PGDCA Course Information In Hindi, PGDCA Course क्या है, इस कोर्स के बाद जॉब का अवसर किस पोस्ट पर मिल सकता है | विश्व में इस वक्त कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | ऐसे में यदि आप भी PGDCA की कोर्स करना चाहते हैं तो यह फैसला आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है | क्योंकि PGDCA कोर्स करने के बाद आपको जॉब आसानी से मिल सकता है | आइए जानते हैं : PGDCA Course Information In Hindi
विषयों की सूची
PGDCA कोर्स क्या है? (PGDCA Course Information In Hindi)
PGDCA एक कंप्यूटर कोर्स है, इसका पूरा नाम POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है | हिंदी में इसका मतलब है कंप्यूटर साइंस में स्नातकोतर डिप्लोमा कोर्स | यह एक डिप्लोमा स्नाकोतर कोर्स है | जिसका अवधि है एक साल , इसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है जो छह माह के अन्तराल में पढ़ाया जाता है |
PGDCA कोर्स कैसे करें?
दोस्तों PGDCA का कोर्स लगभग सभी यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित किया जाता है| आप आपने किसी नजदीकी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं |
PGDCA कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?
- PGDCA में एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन का डिग्री होना आवश्यक है |
PGDCA कोर्स में सिलेबस क्या रहता है?
- Computer Fundamental & C Programming
- Data Structure
- Database Management System
- Operating System
- Project
PGDCA कोर्स की अवधि कितनी होती है?
- PGDCA कोर्स की अवधि एक साल की होती है |
- कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट में 2 सेमेस्टर PGDCA का कोर्स कराया जाता है , जो 6 – 6 महीने के बाद होता है आर्थात आप एक वर्ष की अवधि में PGDCA डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं |
PGDCA कोर्स की फीस कितनी होती है?
- PGDCA कोर्स की फीस 12 हजार से 20 हजार के बीच होती है |
- यह फ़ीस अलग- अलग कॉलेजों में अलग अलग डिमांड रहती है |
PGDCA कोर्स के क्या लाभ है?
- PGDCA कोर्स करने से कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त होता है |
- PGDCA डिप्लोमा के बाद जॉब के लिए कहीं भी आवेदन कर सकते हैं |
- इस कोर्स के बाद स्टूडेंट बैंक फाईनेंश शेयर मार्केट आदि में जॉब मिल सकते हैं |
- इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को MCA और MBA के 3rd सेमेस्टर में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है |
- PGDCA के बाद ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
PGDCA कोर्स करने के बाद जॉब के अवसर क्या होता है?
दोस्तों PGDCA कोर्स करने के बाद करियर बनाने के लिए बहुत सारे रास्ते मिल जाते हैं , जिनमें आप भविष्य बना सकते हैं |
जो निम्न प्रकार है :
- Application Packaging Administrator
- Application Specialist
- Basic Programmer
- Computer Programmer
- Computer Operator
- Computer Teacher
- Computer System Analyst
- Database Administrator
- Mobile Application Developer
- Network System and Data Communication Analyzer
- Office Assistant
- Software Engineer
- Senior Application Analyst
यदि आपके एरिया में इस तरह के अच्छे नौकरी नहीं मिलते हैं या फिर आप इसमें नौकरी न करके अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं , तो आपके पास बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने की विकल्प होते हैं | जैसे :
- Bloging Business
- Marketing Business
- E Commerce Business
- Web Hosting Business etc .
PGDCA के लिए शीर्ष कॉलेज :
- Dibrugarh University, Assam
- Centre for Distance Education, University of Hyderabad, Hyderabad
- School of Distance Learning, Kakatiya University, Warangal
- NRAI School of Mass Communication and Management, New Delhi
- Indo Danish Tool Room, Jamshedpur
- Institute of Distance Education, Maharishi Markandeshwar University, Mullana
- Department of Correspondence Studies, Panjab University, Chandigarh
- Directorate of Distance Education, Annamalai University, Tamil Nadu
- Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal
- Patna Women’s College, Patna
- Punjab Technical University, Jalandhar
- Indian Statistical Institute, Kolkata
- Directorate Distance Education, Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar
PGDCA Top Recruiters :
Unisys | Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) |
Bharti Airtel | Tata ELXSI |
ASUS | Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) |
Boeing BEL | Cisco Systems |
Alcatel | Robert Bosch |
Unisys | Siemens |
Sasken Communications | Qualcomm |
ये भी पढ़ें :
- Cds Full Information In Hindi
- BSC Nursing Course Details in Hindi
- DHMS Course Details in Hindi
- BNYS Course Details in Hindi
- BUMS Course Details in Hindi
FAQ :
प्रश्न : PGDCA कितने साल का कोर्स होता है?
उत्तर : यह कोर्स पूरे एक साल का होता है जिसमे दो सेमेस्टर सामिल होते हैं |
प्रश्न : PGDCA कोर्स में हमें क्या पढ़ाया जाता है?
उत्तर : इस कोर्स में हमें कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग भाषा से जुड़े विषयों में पढ़ाया जाता है |
प्रश्न : PGDCA कब कर सकते हैं?
उत्तर : PGDCA कोर्स करने के लिए नयूनतम जो योग्यता चाहिए , वो है ग्रेजुएशन | आप किसी भी विषय को लेकर ग्रेजुएशन कर सकते हैं | लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज हैं जहाँ सिर्फ उन स्टूडेंट्स को एडमिशन लिया जाता है जिनके ग्रेजुएशन में मैथमेटिक्स है |
प्रश्न : PGDCA कौन सी क्लास के बाद होता है?
उत्तर : PGDCA यानि कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स , ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स है | जिसकी अवधि 1 वर्ष की होती है |
प्रश्न : डीसीए डिप्लोमा क्या है?
उत्तर : DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है जो 6 महीने से 1 साल के बीच पूरा हो जाता है | इस कोर्स में हमें कंप्यूटर के एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है | जिससे हम कोई भी कंप्यूटर की बेसिक परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं
FINAL ANALYSIS :
इस लेख में हमने जाना PGDCA Course Information In Hindi, PGDCA Course क्या है, और PGDCA कोर्स के बारे में सारी जानकरी आपको बता दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी PGDCA कोर्स करके भाषा प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर कार्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं , तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |