Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Pinterest meaning in hindi ( Pinterest क्या है ? )

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे Pinterest meaning in hindi , Pinterest क्या है , Pinterest का मतलब क्या होता है , आदि | आपने Pinterest के बारे में जरुर सुना होगा , आज के समय में Pinterest लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है , अगर आपको Pinterest के बारे में ज्यादा जानकारी मालूम नही हैं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए Pinterest से जुड़े जितने भी आपके मन में सवाल है , हम आपको उन सभी सवालों को जबाब विस्तार से देंगे |

 

Pinterest meaning in hindi

Pinterest क्या है? ( Pinterest meaning in Hindi )

Pinterest एक social media प्लेटफार्म हैं , Pinterest पर भी social media सेवाएं दी जाती है , इस पर पूरी दुनिया के लोग images , videos , GIFS , आदि को शेयर करते हैं और खोजते हैं , Pinterest को विशेष रूप से चित्रों और सूचनाओं को खोजने और सहजने के लिए बनाया गया है , Pinterest को तीन लोग ben silbermann , paul sciarra और evan sharp ने मिलकर बनाया था , इसे दिसम्बर 2009 में पेश किया गया था , Pinterest का मुख्यालय वर्तमान में san francisco california , US पर स्थित है | आज के समय में Pinterest लोगों द्वारा सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक बन गया है , Pinterest के हर महीने लगभग 400 million ( 40 करोड़ ) Active Users हैं . आजकल लोग Pinterest को अपने business की networking के लिए प्रयोग करते है , बड़े बड़े blogger Pinterest के जरिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं ,

Pinterest account कैसे बनाएं ?

Pinterest में अकाउंट बनाने के लिए दो तरीके के एक Pinterest का मोबाइल ऐप और दूसरा Pinterest के official वेबसाइट , आप इन दोनों तरीके से Pinterest में आसानी से अकाउंट बना सकते हो | Pinterest में account बनाने के लिए आपको Email id या facebook id जरुरी है |

Method 1 . Pinterest App के जरिए :

⦁ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में playstore खोल लेना है ,

⦁ फिर आपको playstore से Pinterest को डाउनलोड कर लेना है , ऐप install होने के बाद ऐप को को खोलें ,

⦁ Pinterest ऐप open होते ही आपको email id और facebook id डालने को बोला जाता है , आपको अपने email adress और पासवर्ड देना पड़ता है | आप फेसबुक से भी लॉग इन कर सकते हो |

⦁ जैसे ही आप अपने ईमेल id से login हो जाओगे , अब आपको अपना personal जानकारी देना पड़ता है , आप male , female , custum जो भी हो उसमे टिक करें

⦁ उसके बाद भाषा और देश का चयन करें ,

⦁ अब आपको कुछ अपने पसंद के टॉपिक्स चुनने होते है , आप अपने मन पसंद के टॉपिक्स का चयन कर सकते हो |

⦁ टॉपिक चयन करके जैसे ही आप Next पर क्लिक कर दोगे , आपका Pinterest अकाउंट बन जाएगा |

⦁ अब आपको Pinterest की तरफ से एक email आयेगा , email खोल लेने के बाद verify में क्लिक कर दो , अब आपका Pinterest account पूरी तरह से बन गया है |

Method 2 . official वेबसाइट

⦁ आपको सबसे आपको इंटरनेट पर Pinterest के official वेबसाइट open कर लेना है , official वेबसाइट के लिए click here

⦁ वेबसाइट open होने के बाद आपको email और पासवर्ड डालना होता है , आप फेसबुक id से भी login कर सकते हो ,

⦁ जैसे आपको पहले बताये है वही जानकारी भरने के बाद आपका Pinterest में account बन जाएगा |

Pinterest Pin कैसे प्रयोग करें ?

⦁ Pinterest में account बनने के बाद आपको right side के ऊपर में Save का ऑप्शन नजर आ रहा होगा , आपको बस Save पर क्लिक कर देना है |

⦁ pin का उपयोग करने के लिए आपको board बनाने होंगे , तभी आप photos को शेयर कर सकते हो

⦁ board को बनाने के लिए आपको create board + के ऑप्शन कर क्लिक कर देना है

⦁ जैसे ही आप create board + के ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक pop-up window खुल जाएगा

⦁ pop-up window में आपको name , secret , और create का विकल्प नजर आयेगा आपको create के विकल्प पर क्लिक कर देना है

⦁ create पर क्लिक करते ही आपका board बन जाएगा , आप board का नाम भी दे सकते हो

⦁ board बन जाने के बाद अब आप photo को pin कर सकते हो , इसके लिए आपको create pin पर क्लिक करें

⦁ अब आप उस photo को चयन करें जिसे आप pin करना चाहते है , चयन करने के बाद save पर क्लिक करें ,

⦁ save पर क्लिक करते ही आपका photo pin हो जाएगा ,

इस तरह आप किसी भी चीज को Pinterest में pin करके शेयर कर सकते हो |

Pinterest के क्या फायदे हैं ? Pinterest का प्रयोग कैसे किया जाता है ?

Pinterest आज के समय में बिज़नेस को विस्तार करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म बन गया है , आप Pinterest के जरिए अपने product को बेच सकते हो , उदाहरण के लिए आपका बिज़नेस किसी भी product को sale करना है , तब आप Pinterest में उस product का image डाल सकते हो , जैसे ही उस product का photo को कोई पसंद करता है , उस photo के जरिए वो व्यक्ति सीधे आपके website पर आ जाएगा , अगर आप एक fashion designer है और आपका बिज़नेस cloths (कपड़े ) का है , तो आप कपड़े का photos को Pinterest में शेयर करके लाखों लोगों तक अपने कपड़े को पहुँचा सकते हो | इसी तरह अगर आप एक blogger हैं और आपका blog या website हैं तो Pinterest के जरिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो , इसके लिए आपको Pinterest पर content शेयर करना होगा , अगर आपका youtube चैनल हैं तो आप Pinterest में अपने videos को शेयर कर सकते हो , इसी तरह आप Pinterest में web design , themes , graphics card , background images , आदि डाल सकते हो |

 

Pinterest से ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ?

अगर आप एक blogger हैं और आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग में Pinterest के द्वारा कुछ ट्रैफिक आये , पर आपको मालूम नही है की ब्लॉग पर ट्रैफिक के लिए Pinterest को कैसे उपयोग में लाया जाता है , जब आप Pinterest में कुछ सर्च करते हो तब उससे जुड़े हुए बहुत सारे images आते हैं , किसी भी इमेज पर जब आप क्लिक करते हो तो आपको उस इमेज के नीचें में वेबसाइट की लिंक दिया हुआ मिलता है , जब आप लिंक पर क्लिक करोगे तब आप उसके वेबसाइट या ब्लॉग पर redirect हो जाओगे , आप भी इस तरह से अपने ब्लॉग पर ढेर सारे ट्रैफिक ला सकते हो , इसके लिए आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए जो इमेज बनाते हो उसे Pinterest में शेयर कर देना है , ध्यान रहें इमेज शेयर करते वक्त आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक जरुर दें , इस तरह आप Pinterest से ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हो |

ये भी पढ़े :

Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Math Me Topper Kaise Bane

FINAL ANALYSIS

आज के लेख में हमने जाना की Pinterest क्या है ( Pinterest meaning in hindi ) , साथ ही इस लेख के जरिए आपको Pinterest से जुड़े ही महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जानने को मिला , फिर भी आपके मन में Pinterest से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो हमें पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट से अच्छी जानकारी मिला होगा , इस पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top