नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे, RAS Preparation In Hindi, RAS की तैयारी कैसे करें? (RAS Ki Taiyari Kaise Karen), How To Prepare Ras Exam In Hindi, यदि कोई उम्मीदवार पहली बार RAS परीक्षा की तैयारी करते हैं या कोई भी परीक्षा की तैयारी पहली बार करते हैं, तो उसके मन कई तरह के प्रश्न आते हैं की वे किस तरह से तैयारी करने से परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सकेंगे| इस लेख में हम RAS की तैयारी के बारे में सारी जानकरियों को विस्तार से बताएँगे, इसलिए इस लेख ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें, तो आइए जानते हैं: RAS Preparation In Hindi
विषयों की सूची
RAS की तैयारी कैसे करें? (How To Prepare Ras Exam In Hindi)
RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) परीक्षा की तैयारी करना कोई मुश्किल वाली बात नहीं है| अगर आपके अन्दर वास्तविक रणनीति रहे तो आप बहुत ही सरल तरीके से इस परीक्षा को निकाल सकते हैं| RAS परीक्षा की तैयारी करते समय आपको हमेशा निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार है:
RAS की तैयारी करने के कुछ टिप्स (RAS Preparation In Hindi)
सिलेबस को अच्छे से समझें:
जो उम्मीदवार RAS का परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से भली-भांति वाकिफ होना चाहिए| क्योंकि सिलेबस में उन सभी हिस्सा और विषयों को सम्मलित किया गया है जिस पर प्रश्न पत्र आधारित होगा| इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा के हाल के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जनना एवं सिलेबस को कवर करने के लिए सिर्फ प्रमाणिक और सटीक किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए|
मॉक टेस्ट दें:
मॉक टेस्ट लेने से उम्मीदवारों को यह पता चलता है की उसकी तैयारी कितनी प्रतिशत हुई है और कितनी तैयारी करनी है| मॉक टेस्ट भी बिलकुल परीक्षा की तरह ही होती है, इसमें भी उम्मीदवारों को बिना किसी सहारे एग्जाम देना होता है| मॉक टेस्ट एग्जाम के लिए भी एक निर्धारित समय होता है जिसे समय के अन्दर पूरा करना होता है| इससे परीक्षार्थी को यह पता चलता है की वह फाइनल परीक्षा के लिए कितना तैयारी की है|
ऑनलाइन तरीका अपनाएं:
उम्मीदवार अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए किताब के अलावा मोबाइल और कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं| तकनिकी तरीका अपनाने से उम्मीदवार कम समय में किताबों की तुलना में ज्यादा पढ़ाई कर सकते हैं और समय का बचाव किया जा सकता है| इस प्रकार तकनिकी तरीका अपनाने से हमें कम समय में अधिक जानकरी प्राप्त करने में सक्षम होंगे एवं घर बैठे परीक्षा का तैयारी कर सकेंगे|
छोटे-छोटे नोट्स बनाकर याद करें:
RAS परीक्षा को बेहतर तरीके से तैयारी करने के लिए गहन और नियमित अभ्यास की आवश्यकता है। इसलिए उम्मीदवार जिस विषय को पढ़ते हैं उसी विषय से स्वयं नोट्स बनाकर पढ़ना चाहिए| इससे परीक्षार्थियों को समझने में आसानी होती है क्योंकि अगर किसी प्रश्न का उत्तर ज्यादा लम्बा होता है तो ऐसे में वह वाक्य को छोटा बनाकर याद करने योग्य बनता है| इस प्रकार परीक्षा के दौरान और रिवीजन के नोट्स बनाकर पढ़ना काफी उपयोगी होते हैं।
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र का अध्ययन करें:
परीक्षार्थी को बीते कुछ वर्ष के प्रश्न पत्र को पढ़ना चाहिए इससे उनको यह समझने में मदद मिलेगी की प्रश्न किस प्रकार की पूछी जा सकती है| विषयों के अन्दर प्रश्न कितने खण्डों में विभाजित रहता है एवं प्रश्न पत्र को हल करने में कितना समय लगता है| आप पेपरों के माध्यम से अलग अलग तरह के प्रश्नों को जानकर अपने आत्मविश्वास को ताजा कर सकते हैं|
नियंत्रित समय सारणी बनायें:
उम्मीदवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद प्रतिदिन पढ़ाई करने के एक निश्चित समय सीमा बनाना चाहिए। रूटीन चार्ट बनाने से परीक्षार्थी को यह जानकारी मिलेगी कि वह RAS के लिए क्या तैयारी करनी है और किस प्रकार से तैयारी करनी है। प्रतिदिन काम करने का रूटीन बनाने के बाद प्रत्येक अनुभाग को समय आवंटित करना चाहिए ताकि सभी विषयों के लिए समान समय समर्पित किया जा सके।
रोजाना योगा या व्यायाम करें
कोई भी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान न सिर्फ परीक्षा पैटर्न, विषयों और सर्वोत्तम पुस्तकों पर ध्यान देना चाहिए बल्कि खुद का स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है| क्योंकि अगर हमें पढ़ते वक्त शारीर में स्वास्थ्य महशूस नहीं करते हैं तो ऐसे में पढ़ने का बिलकुल मन नहीं करेगा| एक कहावत है स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए व्यक्ति को शांत, संयमित और हाइड्रेटेड रहना चाहिए|
आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें:
कई लोग ऐसे होते हैं जिनके मन में सब समय फ़ैल होने का डर बना रहता है| वे सोचते हैं की हम इस परीक्षा में पास नहीं कर पाएंगे लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल गलत है| अगर आप किसी कारण परीक्षा फैल कर जाते हैं तो आपको डरकर हिम्मत नहीं हारना चाहिए बल्कि किस वजह से फ़ैल हुए हैं उसका कारण को ढूंढना चाहिए और उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए| अगर आप ऐसा करते हैं तो आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकेंगे|
ये भी पढ़ें:
FAQ:
प्रश्न : RPSC RAS परीक्षा में कितने चयन चरण हैं?
उत्तर : RPSC RAS परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण सहित तीन चरणों में होती है।ॉ उम्मीदवारों को विचार करने के लिए सभी चरणों को साफ़ करने की आवश्यकता है।
प्रश्न : क्या मैं 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद RPSC राजस्थान प्रशासनिक सेवा पद के लिए आवेदन कर सकता हूं?
प्रश्न : क्या मैं RAS की परीक्षा अंग्रेजी में दे सकता हूं?
उत्तर: सभी प्रश्नपत्रों (प्री और मैन्स) का उत्तर अंग्रेजी या हिंदी भाषा सहित किसी भी भाषा में दिया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवारों को आंशिक रूप से हिंदी और अंग्रेजी में एक पेपर का उत्तर देने की अनुमति नहीं है।