नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे RAS Qualification In Hindi, RAS Ke Liye Kya Qualification Chahiye?, RAS Eligibility In Hindi, RAS के लिए आवेदन कैसे करें?, अगर आप RAS परीक्षा देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Qualification के बारे में जानना जरूरी है| क्योंकि आज के समय में Qualification एक ऐसा जरिया बन चुका है जिसके बिना किसी भी व्यक्ति को कोई भी नौकरी मिलना संभव नहीं है| आइए, इस लेख में हम RAS Qualification In Hindi के बारे में सारी जानकारियों को विस्तार से बताएँगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें:
विषयों की सूची
RAS क्या है? (What Is RAS In Hindi)
Rajasthan Administrative Service (RAS) परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा संयोजित एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है। परीक्षा को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। RAS परीक्षा IAS के बाद सर्वोच्च राज्य सेवा है जो राज्य में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी भी है। RPSC RAS परीक्षा के माध्यम से आप RAS में प्रवेश कर सकते है। RAS Officer की पोस्ट बहुत ही सम्माननीय होती है और यह राज्य का सबसे बड़ा प्रशानिक अधिकारी होता है।
RAS के लिए क्या योग्यता होना चाहिए? (RAS Qualification In Hindi)
यदि आप RAS ऑफिसर बनना चाहते है, तो आपको कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होता है। RAS के लिए आवेदन फॉर्म लोक सेवा आयोग द्वारा साल में सिर्फ एक बार जारी करता है। RAS पद के लिए उम्मीदवारों को कुछ योग्यता (Eligibility) को पूरा करना होता है तभी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, योग्यता का उल्लेख नीचे किया गया है:
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)
एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में नौकरी पाने के लिए, आरपीएससी प्रशासनिक सेवा पात्रता को पूरा करने के लिए RPSC द्वारा निर्धारित एक विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है, जो नीचे दी गई है:
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है|
- जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, वे उम्मीदवार भी RAS परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य चरण से पहले उत्तीर्ण होने के दस्तावेज जमा करने होंगे।
आयु सीमा (RAS Age Limit In Hindi)
- RAS पदों में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आयु सीमा में OBC और SC/ST उम्मीदवारों को नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है|
आयु में छूट इस प्रकार है:
- SC/ST पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष का छूट है|
- SC/ST महिला उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष का छूट है|
- सामान्य वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष का छूट है|
- पतिहीना और तलाकशुदा महिला के लिए कोई सीमा नहीं|
विकलांगों के लिए आयु में छूट:
- सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष का छूट है|
- ओबीसी / एसबीसी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष का छूट है|
- एससी / एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष का छूट है|
राष्ट्रीयता:
- भारत के सभी नागरिक RAS पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं|
- राजस्थान राज्य के अलावा अन्य किसी राज्य से संबंधित उम्मीदवार भी आरपीएससी RAS पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अन्य देशों के नागरिक और NRI (Non Resident Indian) RPSC RAS पात्रता के लिए योग्य नहीं हैं|
नोट: इसके अलावा उम्मीदवारों को निम्न जानकारी के बारे में भी पता होना जरूरी है, जो इस प्रकार है:
- उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
- उसे राजस्थान राज्य के संस्कृति के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है|
RAS के लिए आवेदन कैसे करें?
RAS के लिए आवेदन करने के सभी प्रोसेस को विस्तार से बताए गए हैं, जो आप नीचे देख सकते हैं:
- उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा|
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद होम पेज पर दी गई रिक्रूटमेंट खंड पर जाना होगा।
- उसके बाद पेज पर दिए गए RPSC RAS Recruitment पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन के सभी प्रोसेस खुल जाएंगे|
- ओपन होने के बाद जो अनुदेश आपके सामने आयेंगे, उन्हें आप वैसे ही फॉलो करें और अपनी जानकारी अपनी अंकसूचि के हिसाब से सही-सही भरते जाएँ।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा|
- आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद आप प्रिंट आउट लें जो आपके आगे के कार्य में काम आयेंगे|
ये भी पढ़ें:
FAQ:
प्रश्न : क्या मैं 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद RPSC राजस्थान प्रशासनिक सेवा पद के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर : आरपीएससी आरएएस परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण सहित तीन चरणों में होती है। उम्मीदवारों को विचार करने के लिए सभी चरणों को साफ़ करने की आवश्यकता है।
प्रश्न : क्या मैं RAS की परीक्षा अंग्रेजी में दे सकता हूं?
उत्तर : सभी प्रश्न पत्रों (प्री और मेन) का उत्तर अंग्रेजी या हिंदी भाषा सहित किसी भी भाषा में दिया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवारों को आंशिक रूप से हिंदी और अंग्रेजी में एक पेपर का उत्तर देने की अनुमति नहीं है।
FINAL ANALYSIS:
इस लेख में हमने जाना की RAS Qualification In Hindi, RAS Ke Liye Kya Qualification Chahiye?, RAS Eligibility In Hindi, RAS के लिए आवेदन कैसे करें?, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर RAS की योग्यता के बारें में अच्छे से समझ गए होंगे, अगर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|