नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम देबिश्वर हांसदा है | मैं आशा करता हूँ आप सब अच्छे हैं और अच्छे ही रहेंगे | आज के इस लेख में बात करेंगे South Actor Kaise Bane ? Actor बनने के लिए हमें किन -किन जानकारियों का पता होना चाहिए | बात करें तो Actor बनने का सपना किसका मन में नहीं होता है | लेकिन एक South Actor बनने के लिए भी कुछ नियम बनाया गया है | उस नियम के जाने बगेर हम एक Actor के लिए काबिल नहीं हो सकते हैं | इसलिए हमें Actor बनने से पहले उससे सम्बंधित हर प्रोसेस का पता होना चाहिए तभी हम Actor बनने के योग्य बनते हैं | आपको और अधिक जानकारी लेने के लिए अप मेरे आर्टिकल को अंत तक देखयेगा |
विषयों की सूची
South Actor Kaise Bane ?
साउथ इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित चीजें करना जरुरी हैं :
1. Actor Banne के लिए Acting का Training होना जरूरी है |
दोस्तों सबसे पहले हम बात करते है education के बारे में की एक Actor बनने के लिए हमें शेक्षणिक योग्यता की जरूरत होता है या नहीं , तो दोस्तों आपको एक Actor बनने के लिए किसी प्रकार का योग्यता का आवश्यकता नहीं होता है | Actor बनने के लिए सबसे जरूरी होता है की आपको प्रोफेशनल तरीके से Acting( एक्टिंग) आना चाहिए | अगर आपको प्रोफेशनल तरीके से Acting आती है तो आपके चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है | क्योंकि आप अगर प्रोफेशनल तरीके से एक्टिंग सिख जाते है तो आपको एक्टर बनने का मौका मिलता है | Acting सिखने के लिए आप किसी भी Acting स्कूल में प्रवेश ले सकते है |
2 Actor बनने के लिए आपको theatre training लेना चाहिए |
बहुत लोगो को लगता है की theatre training लेना मतलब अपना time बर्बाद करना होता है | लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योकि फिल्म के बड़े -बड़े Actor भी इन सब training का सहारा लेता है | क्योंकि यह traning करने से आपको बहुत ज्यादा confidance मिलता है , आत्मविश्वास बढ़ता है | इसलिए आप बिलकुल भी ऐसा मत सोचिए की theatre में traning लेना time की बर्बादी है और अपना करियर से भटक रहे हैं | अगर आप theatre join कर लेते हैं तो आपको छोटे परदे पर कम करने का मोका भी मिलता है | जहाँ आप छोटी -छोटी बारीकियां सीखेंगे Acting video की , और ये Acting आपके करियर के लिए बहुत ज्यादा important बन जायेगा | अगर आपको theatre join कने का मौका मिले तो आप बेहिचक मत डरिये क्योंकि यह training आपको एक कदम आगे जरूर लेके जायेगा | ये पॉइंट जो है बहुत इजी है क्योंकि यह काम कोई भी कर सकता है चाहे आपके पास कोई सुविधा हो या न हो आपके पास पैसे हो या न हो आप कर सकते है | क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा टेलेंट मिलता है और आपको एक लेवल भी मिलता है | यह काम आपको एक्टर बनने के लिए काबिल बना देता है , और Actor बनने के बाद आपके लिए सभी काम आसान हो जाता है |
3 . Actor के लिए फिटनेस जरूरी होना चाहिए |
आप देख ही रहे हैं की किसी भी फील्ड से जैसे एक cricket player को ले लीजिये या किसी Actor ही ले लीजिये वो लोग अपने फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है , जब वह एक अच्छे लेवल पर होता है फिर भी वह शरीर को फिटनेस रखने के लिए घंटों भर का समय निकालकर मेहनत करता है | इसलिए मेहनत करना जरूरी होता है मान लो अगर आपके शारीर में फिटनेस ही नहीं रहेगा तो किसी भी काम को सही तरीके से नहीं कर सकोगे | जिस तरह Acting देखने में बहुत आसान लगती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है | क्या आपने कभी डांस किया होगा या कभी कोई गाना गया होगा अगर किया होगा तो आपके लिए कुछ आसान हो सकता है और अगर आप कभी भी नहीं किया होगा तो फिर आप dance के समय अच्छा से पैर भी नहीं हिला पाओगे और Song में भी एक sentence भी गा नहीं सकोगे | दोस्तों अगर आपका फिटनेस ही नहीं रहेगा और आप जानते होंगे की कई -कई बार एक सिन के लिए सौ-सौ बार शूटिंग के लिए टेक लेना पड़ता है | इसलिए आपको अपने फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि आप फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे और आप कही पर कोई शूटिंग कर रहे होते है उस वक्त कोई problem आ गई तो ऐसे में अपना time कौन वेस्ट करेगा कोई भी डिरेक्टर है प्रोडूसर है समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं | आपके वजह से किसी का time बार बार वेस्ट होगा तो ऐसे में आपके साथ time वेस्ट करना कोई भी नहीं ना चाहेगा | इसलिए दोस्तों आप अपना फिटनेस बनाना चाहते हैं तो आप जिम में join कर लीजिये इससे आपका पर्सनालिटी भी डेवेलोप होगी , जब कोई देखे भी तो कहे की हाँ भाई इसमें कुछ बात है ये बाँदा Actor बनने लायक है | इसलिए आप अपने लुक में भी ध्यान देना, आपका शारीरिक और मानसिक दोनों का फिटनेस होना जरुरी है |
4. Portfolio & Resume बनना बहुत जरूरी है |
छोटीं सी website होती है | मान लीजिये की आपने एक website बनायी है उसमे आपने जो भी काम किया है या जो भी चीजें जैसे किए हुए हैं , आसान भाषा में समझें तो Portfolio आपके फोटोज और एक्टिंग विडियो का संग्रह है |
5 . Participate Auditions ( ऑडिशन में हिस्सा लेते रहें )
ऑडिशन का मतलब यह है , मान लो की आप Actor बनना चाहते है और ऑडिशन नहीं देगे तो कोई casting director तो आपको घर से उठाके तो ले नहीं जायेगा की चलो भाई चलो मेरे फिल्म में काम करो ,इसीलिए आपको अगर एक्टर बनना है तो आपको जितनी भी ऑडिशन हो सब में आपको ऑडिशन देते रहना है, मान लीजिये आप time ऑडिशन में सेलेक्ट नहीं हुए लेकिन हो सकता है आने वाले ऑडिशन में पुराने casting director आपको पहचान लें , इसके बाद फिर कभी शूटिंग होगा तो आपको उस समय मोका मिल सकता है | क्योंकि उन सबको याद जरूर होगा की कौन लड़का या लड़की इस रुल का अच्छा किरदार निभा सकता है | इसलिए आप कभी भी ऑडिशन ना देने की मत सोचियेगा जितना हो सके आप देते रहिए |
6. Take Care Of Yourself
जैसे की पहले मैंने आपको बताया है की एक्टर बनने के लिए पर्सनालिटी और look महत्वपूर्ण होते
Resume : जैसे की आप जानते हैं की नार्मल Resume कैसे बनते हैं , आपका नाम Address , height & hobby वगेरा लेकिन उसमें आपका ये चीज मेंशन की जाती है की आपने अगर कोई कोर्से की है तो कंहाँ से की है ,आपका वर्क अनुभव कैसा है ? सबसे important बात इसमें यही है की आपका वर्क अनुभव क्या है ? कहाँ से सिखा है कितने दिन कंहाँ पे काम किये हो, ये चीज होता है रिज्यूमे में |
Portfolio : बहुत लोगो को पता नहीं है की Portfolio क्या चीज होती है ? दोस्तों ये एक हैं | खासकर अपने फेश का ज्यादा ख्याल रखना है | पर्सनालिटी भी उतना ही मान्य रखता है , लेकिन आपका फेस ही अच्छा नहीं रहेगा तो इसके लिए आपको problem हो सकता है इसलिए आप अपने चेहरे का या अपने पुरे लुक का अच्छे से ख्याल रखें| यदि आपका लुक अच्छा है आपका पर्सनालिटी भी होगा , आप मोडलिंग के फील्ड में भी जा सकते हैं | क्योंकि ऐसे बहुत सारे Actor और Actress हैं जिन्होंने शुरुआत में अपना माडलिंग में करिअर बनाया और माडलिंग से उन्होंने अपना करियर साउथ इंडस्मेंट्रीज बनाया है |
साउथ एक्टर बनने के लिए ऑडिशन कहाँ होता है ?
ऑडिशन पता करने के कुछ तरीके नीचे बता रहें हैं , जिसके सहायता से आप आसानी से ऑडिशन का पता कर सकते हैं :
1. FACEBOOK के माध्यम से :
पहली से फेसबुक , फेसबुक बहुत ही लोकप्रिय माध्यम है , इसका इस्तेमाल professional भी किया जाता है | और ऐसे आपको यकीन नहीं होगा 250 और 300 के ऊपर फेसबुक ग्रुप हैं ऑडिशन और casting कॉल के , जहाँ से आपको हो रहे ऑडिशन के बारे में पता चल सकता है | भले वो हैदराबाद , में हो या कोलकाता या दिल्ली में हो या भारत के किसी भी जगह में हो | इसीलिए आपको करना ये है की आप फेसबुक में जाइए , वहां पर ग्रुप सेलेक्ट कीजिए और सर्च कीजिए Audition group या casting call , सर्च करते ही आपको बहुत सारे ऐसे group मिल जायेंगे , आप इनको ज्वाइन कर लीजिए , अब जब भी casting director कास्ट करते हैं , तो इन groups में , क्योंकि इस group में हजारों में , लाखों में , मेम्बर हैं , वहां पर Audition की पोस्टिंग करते हैं | तो आपको पता चल जायेगा , आपके नजदीक या अनुसार कहाँ पर Audition हो रहा है |
2. INSTAGRAM या FACEBOOK पर CASTING DIRECTORS के प्रोफाइल पेज से :
आजकल जितने भी professional casting director होते हैं , वे सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट create करते हैं | आप जाकर उनके फॉलो कर लीजिए , उनके प्रोफाइल को लाइक कर दीजिए | इससे ये होगा की जब इनके नये रोल के लिए कोई नया एक्टर चाहिए होगा , तो ये अपने पेज पर वो सारे इन्फोर्मेशन post करते हैं | और आपको पता चल जायेगा |
3. WHATSAPP GROUPS :
मुंबई में बहुत सारे Whatapps groups हैं ऑडिशन के बारें में , जिनको casting director और casting coordinator ने बनाये हुए हैं | तो आप उन Whatapps groups को ज्वाइन कर सकते हैं | अब आपको इनके बारें में पता कैसे चलेगा , ऐसे Whatapps groups को पता करने के लिए आपको सोशल पेज का सहारा लेना पड़ेगा | आपको बता दें कुछ Whatapps groups paid भी हैं |
4. WEBSITES के जरिए :
ऐसे कई वेबसाइट हैं जिसके मदद से आप ऑडिशन के बारें में पता कर सकते हैं | इन वेबसाइट को ढूढने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं | ध्यान रहे आजकल ऑनलाइन धोखा धड़ी बहुत हो रहे हैं , इसीलिए हमेशा सतर्क रहें |
5. MOBILE APPLICATION के सहायता से :
आजकल सारे काम apps के जरिये होने लगे हैं | इसीलिए ऐसे कई apps हैं जो ऑडिशन के बारें में इनफार्मेशन उपलब्ध कराते हैं | कई apps फ्री हैं और कई paid होते हैं |
घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन कैसे होता है ?
आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है , इसीलिए अब किसी भी director को कोई सा भी एक्टर चाहिए इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये ढूढ़ लेते हैं | आपको उसके दिए हुए वेबसाइट या ईमेल में विडियो बनाकर भेज देना होता है :
ऑनलाइन ऑडिशन देने की कुछ टिप्स :
- सबसे जरुरी है आपका मोबाइल की क्वालिटी , आप एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन से रिकॉर्ड करें |
- आप बिना हिचकिचाहट करके Dialogue को बोलें
- अगर आप पहली बार में अच्छे से नहीं बोल पा रहे हैं तो दोबारा शूट करें , आपका बेस्ट विडियो भेजना है |
- अच्छे लाइट और बैकग्राउंड वाले जगह पर विडियो शूट करें |
- Dialogue को अच्छे से याद करें , ताकि आपको बोलने के समय कोई दिक्कत ना हो |
- ध्यान रहे बैकग्राउंड में किसी दूसरों चीजों का आवाज ना सुनाई दें , इसीलिए आप शांत वाले जगह में शूट करें |
- विडियो शूट करते वक्त आपके चेहरे साफ होना चाहिए , इसमें लिए आप चेहरे के सामने एक अच्छा सा लाइट का प्रयोग कर सकते हो |
- ज्यादा मेकअप मत करो , जिससे आपका चेहरे बदला हुआ सा लगे |
FAQ :
1. AUDITION कैसे दिया जाता है ?
उत्तर : ऑडिशन देने के आपके पास दो तरीके होते है | पहला है आप घर में AUDITION VIDEO RECORD करके CASTING DIRECTOR को भेज सकते हैं और दूसरा है आपको CASTING STUDIOS में जाकर ऑडिशन देना पड़ता है | दोनों ही तरीके लगभग same होतें हैं इसमें फर्क सिर्फ इतना है की घर में आप अपने मोबाइल से shoot करते है और casting studio में कैमरा के सामने बोलते हैं |
2. ACTING FEES कितनी होती है ?
उत्तर : अच्छे संस्थानों में एक्टिंग के 3 से 6 माह कोर्से की फीस 50000 हजार से लेकर लाखों रूपये तक हो सकती है | डिप्लोमा कोर्से की फीस 1 लाख से 2 लाख भी हो सकती है या इससे ज्यफ्दा भी हो सकती है |
3. ACTOR बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
उत्तर : child artist से लेकर जितकी उम्र 50 साल से ज्यादा है वह भी एक actor बन सकते है उसमे बस जज्बा और जूनून होना चाहिए | एक्टिंग के लिए specific उम्र की जरूरत नहीं होती है किसी भी उम्र में आप एक्टर बन सकते हैं |
ये भी पढ़ें :
नए टीवी धारावाहिकों के लिए ऑडिशन कैसे होते हैं ? |
निष्कर्ष ;
आज आपने जाना की South Actor Kaise Bane ? इसके पूरी जानकारी प्राप्त कर ली लेकिन क्या इतना ही काफी है , नहीं | ACTING की जानकारी प्राप्त करके आपको एक रास्ता मिल गयी की , शुरुआत कैसी करनी है ये आपको तय करना है | लेकिन जबतक आप practice और ऑडिशन देना शुरू नहीं करेंगे तब तक आप आप फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रख सकेंगे | आशा करता हूँ आप मेरे आर्टिकल को पढकर ACTOR से जुड़े सारी जानकारी समझ गए हैं |