SSB Ke Liye Qualification In Hindi – SSB की योग्यता

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करेंगे SSB Ke Liye Qualification In Hindi, SSB के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?, SSB eligibility in hindi, यदि आप SSB में करियर बनाने का सपना देख रहें हैं और आप SSB में भर्ती होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में पता होना जरूरी है| आइए इस लेख में हम SSB Qualification के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, इसलिए आप इस् लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, तो आइए जानते हैं: SSB Ke Liye Qualification In Hindi

SSB Ke Liye Qualification In Hindi

SSB Ke Liye Qualification In Hindi.

अगर आप SSB में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कड़ी परिश्रम करनी होगी तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं| लेकिन SSB के लिए आवेदन करने से पहले आपको सभी पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि आप SSB के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं जब आप निम्नलिखित मानकों के पूरा करते हैं: 

  1. आयु पात्रता
  2. शैक्षिक योग्यता
  3. पीएसटी और पीईटी इवेंट संबंधित योग्यता
  4. चिकित्सा मानक

SSB आयु सीमा पात्रता:

उम्मीदवार जो SSB के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन से पहले योग्यता के बारे जांच करना चाहिए| SSB में भर्ती होने के लिए आवश्यक आयु सीमा नीचे दी गई है:

  • SSB में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना अनिवार्य है|
  • SC / ST और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी आदेश अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है जो कि 3 वर्ष से 5 वर्ष तक छूट दी जा सकती है|
  • पदों के अनुसार अधिकतम आयु मानदंड भिन्न भिन्न होता है|

SSB शैक्षिक योग्यता:

नीचे दी गई तालिका SSB के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को दर्शाती है। यह भी कई के बीच एक पात्रता मानदंड है।

  • उम्मीदवारों को किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक (10वीं पास) या समकक्ष डिग्री होना चाहिए|

खेल योग्यता:

  •  खिलाड़ी जिन्होंने 1 जनवरी 2017 से किसी भी स्वीकृति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भाग लिया है|
  • अथवा 1 जनवरी 2017 से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक स्वीकृति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी|

चयन प्रक्रिया में पीएसटी और पीईटी चरण भी शामिल है। इस चरण के लिए ऊंचाई और छाती की आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं। वे श्रेणी से श्रेणी में भिन्न होते हैं। इस तालिका को देखें और भर्ती के लिए अपनी छाती और ऊंचाई की आवश्यकताओं की जांच करें। विभिन्न श्रेणियों के लिए छूट का उल्लेख नीचे किया गया है:

SSB के लिए शारीरिक आवश्यकताएं: 

पुरुष उम्मीदवार के लिए:

  • ऊंचाई पुरुषों की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ‌
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की छाती सामान्य अवस्था में 80 सेंटी और विस्तार के साथ 85 सेंटी होना जरूरी है|
  • आंखों की रोशनी (Eyesight)- उम्मीदवार की आंखों की न्यूनतम दूरदृष्टि लगभग 6/6 और 6/9  होनी अनिवार्य है।

महिला उम्मीदवार के लिए:

  • पात्र होने के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है|
  • आंखों की रोशनी (Eyesight)- महिला अभ्यर्थियों की आंखों की रोशनी भी न्यूनतम दूरदृष्टि 6/6 और 6/9 ही होनी चाहिए।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट-पीईटी

इस टेस्ट के अंतर्गत सभी उम्मीदवारों को शारीरिक टेस्ट से गुजरना होता है और इसे पास करना अनिवार्य होता है। इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए महिला और पुरुष के लिए भिन्न भिन्न समयावधि निर्धारित हैं जो निम्न प्रकार है:

  • पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरा करना चाहिए| 
  • महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 18 मिनट में पूरा करना चाहिए|

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट -पीएसटी (Physical Standard Test-PST) 

वह सभी उम्मीदवार जो पीईटी में क्वालीफाई कर जाते हैं उनको फिर पीएसटी के लिए बुलाया जाता है। इस टेस्ट में कैंडिडेट का शारीरिक मापन किया जाता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार की हाईट, वजन और छाती आदि का माप लिया जाता है।

चिकित्सा मानक:

चिकित्सा मानक परीक्षण SSB चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है| इस परीक्षण के अंतर्गत सभी उम्मीदवारों का अच्छे से मेडिकल परीक्षण किया जाता है ताकि इस बात की जानकारी हो सके कि उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी तो नहीं है। इसके अलावा यह भी चेक किया जाता है कि उसको हड्डी से जुड़ी हुई किसी प्रकार की कोई चोट तो नहीं लगी। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि SSB में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को लिया जाता है जो शारीरिक रूप से फिट हो। 

SSB में मिलने वाले वेतन क्या है?

SSB पोस्ट में नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवारों का औसत वेतन 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक मिलता है जिसमें ग्रेड पे 2,000 रुपए मिलती है। उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं जैसे ट्रांसपोर्ट एलाउंस, होम रेंटल अलाउंस, डियरनेस अलाउंस आदि। इस प्रकार सशस्त्र सीमा बल पद पर कार्य करने वाले को हर माह 27,000 रुपए तक का वेतन मिलता है।

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: SSB के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

उत्तर: 18 से 23 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। 

प्रश्न: SSB में शामिल होने के लिए ऊंचाई की आवश्यकता क्या है?

उत्तर: पुरुष के लिए आवेदन करने के लिए मानक ऊंचाई 170 सेमी है और महिला के लिए यह 157 सेमी है, कुछ छूटों को छोड़कर, आप उन्हें लेख में ऊपर दी गई तालिका से देख सकते हैं।

प्रश्न: SSB ट्रेड्समैन पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर: SSB ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।

प्रश्न: SSB के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान कितने टेस्ट होंगे?

उत्तर: शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी (पूर्व सैनिकों और आया को पीईटी से छूट दी गई है)। फिर अन्य परीक्षण लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, कौशल परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा हैं।

प्रश्न: SSB लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक क्या हैं?

उत्तर: सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50% और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 40% होना चाहिए।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की SSB Ke Liye Qualification In Hindi, SSB के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?, SSB eligibility in hindi| इस लेख के जरिये हमने SSB की योग्यता के बारे में सारी जानकारी साझा की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here