Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

SSC CHSL Full Information In Hindi – SSC CHSL क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे SSC CHSL क्या है? SSC CHSL Full Information In Hindi, SSC CHSL Details In Hindi, दोस्तों अगर आप एसएससी CHSL की तैयारी करने वालें हैं तो आपको इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना बहुत जरुरी है, इस लेख के जरिये हम आपको SSC CHSL के बारें में विस्तार से बताएँगे, तो आइए जानते हैं: SSC CHSL Full Information In Hindi

SSC CHSL Full Information In Hindi

SSC CHSL Full Information In Hindi

परीक्षा का नाम SSC CHSL
CHSL फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा
संगठन का नाम कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा स्तर राष्ट्रीय
आवृत्ति सालाना
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन शुल्क INR 100
परीक्षा मोड टियर 1: ऑनलाइन (सीबीटी) टियर 2: ऑफलाइन (वर्णनात्मक) टियर 3: टाइपिंग/कौशल परीक्षा
परीक्षा अवधि टियर 1: 60 मिनट टियर 2: 60 मिनट टियर 3: 15 मिनट
परीक्षा का उद्देश्य एलडीसी, जेएसए, पीए, एसए और डीईओ के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन
परीक्षा भाषा अंग्रेजी और हिंदी
परीक्षा हेल्पडेस्क नं. 011-24361359
आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/

SSC CHSL क्या है? (SSC CHSL Details In Hindi)

SSC CHSL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level होता है| जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं। हमें याद रखना चाहिए की SSC CHSL एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है| SSC भारत देश का सबसे अधिक कर्मचारी का चयन करने वाला बोर्ड है और यह प्रत्येक वर्ष हमारे देश के अलग अलग पदों पर नौकरियों के लिए वेकेंसी जारी करती है| यह बोर्ड जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड A और DEO) की पदों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

SSC CHSL परीक्षा के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

  • जो उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें 10 + 2 कक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करना जरूरी है|
  • उम्मीदवार जो 18 वर्ष से 27 वर्ष के आयु वर्ग के हैं और जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है वे परीक्षा के योग्य हैं|
  • ऐसे उम्मीदवार जो 12वीं का परिणाम प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

SSC CHSL पात्रता मानदंड के बारे में जानने के लिए तालिका के माध्यम से यहाँ देख सकते हैं:

     विशिष्ट       विवरण 
  राष्ट्रीयता   भारतीय नागरिक 
  उम्र    18 से 27 वर्ष 
  शैक्षिक योग्यता कोई स्वीकृति प्राप्त बोर्ड से 10+2/ समकक्ष परीक्षा पारित 

SSC CHSL के लिए आवेदन शुल्क कितनी है?

श्रेणि के नाम  आवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य उम्मीदवार के लिए   100 रु.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवार के लिए   0 

SSC CHSL आवेदन पत्र के लिए आवश्यक शर्तें क्या है?

उम्मीदवारों को निम्न महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपको आवेदन पत्र भरते समय अपने पास मौजूद रखना चाहिए:

  • JPC के प्रारूप में अपने सिग्नेचर (1kb <आकार <12 KB) की स्कैन की गई प्रति।
  • JPC प्रारूप में आपकी छवि की स्कैन की गई कॉपी (20 केबी <आकार <50 केबी)।
  • आपके पास एक वैध ई-मेल आईडी होनी चाहिए जिसका उपयोग पंजीकरण प्रक्रिया के लिए किया जाएगा।
  • आपके पास वैध पहचान प्रमाण होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ परीक्षा की सूचना के प्रकाशन की तारीख से 3 महीने के भीतर का होना चाहिए।

SSC CHSL में चयन किस तरह होता है?

SSC CHSL में चयन प्रक्रिया 3 स्तरों के परिणामों पर आधारित है, टियर 1 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार टियर 2 के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह, टियर 2 के लिए योग्य उम्मीदवार टीयर 3 के लिए आवेदन कर सकेंगे। एक बार जब कोई उम्मीदवार इन सभी परीक्षणों को पास कर लेता है, तो उनका चयन या संबंधित पदों के आधार पर किया जाएगा। SSC CHSL के लिए चयन प्रक्रिया तीन परीक्षणों के आधार पर की जाती है।

  • Objective test
  • Descriptive test
  • Skill test

SSC CHSL के परीक्षा केंद्र कितने हैं?

SSC CHSL टियर 1 को 9 क्षेत्रों, 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, 146 शहरों और 361 CHSL परीक्षा केंद्रों में सुव्यवस्थित किया जाता है। उम्मीदवारों को उपकरण प्रकार भरते समय एक समान क्षेत्र में अंतराल पर अपनी प्राथमिकता के अनुसार 3 परीक्षा केंद्र रखने का विकल्प मिला। आयोग बाद में परीक्षा केंद्र तय करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों का चयन सावधानी से करना चाहिए। आयोग को केंद्र को रद्द करने का अधिकार है और वह उम्मीदवारों को किसी अन्य परीक्षा केंद्र से परीक्षा में बैठने के लिए बुला सकता है।

SSC CHSL परीक्षा पैटर्न कैसी होती है?

SSC CHSL परीक्षा पैटर्न SSC CHSL अधिसूचना द्वारा जारी किया जाता है,एवं SSC CHSL परीक्षा पैटर्न को 3 स्तरों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है:  टियर 1, टियर 2 और टियर 3 सम्मिलित है| एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस भाग को देखें:  

SSC CHSL टियर 1 का परीक्षा पैटर्न:

  • SSC CHSL परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तरों के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे| 
  • टियर 1 में परीक्षा की समयवधि 60 मिनट होगी|
  • प्रत्येक खंड के लिए 25 प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक खंड के लिए 50 अंक होंगे|
  • SSC CHSL टियर 1 में कुल 100 प्रश्न और 200 कुल मार्क्स होंगे|
  भाग     प्रश्नों की कुल संख्या     मार्क्स  
मात्रात्मक रूझान      25    50
अंग्रेज़ी      25    50
सामान्य जागरूकता      25    50
सामान्य बुद्धि      25    50
कुल      100    200 

 

SSC CHSL टियर 2 का परीक्षा पैटर्न:

  • SSC CHSL टियर 2 परीक्षा में उम्मीदवारों को दो वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न प्राप्त करने होंगे। 
  • इसमें प्रत्येक विषय के लिए 1 प्रश्न होंगे एवं अधिकतम अंक 50 होंगे|
  • SSC CHSL टियर 2 में प्रत्येक विषय की परीक्षा समयवधि 1 की रहेगी|
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
पत्र लिखना 1 50
निबंध लेखन 1 50 

SSC CHSL टियर 3 का परीक्षा पैटर्न:

  • टियर 3 में एक टाइपिंग टेस्ट होता है और यह टेस्ट केवल डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए बनाया गया है|
  • इसमें उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी माध्यम में होनी चाहिए|

नीचे दी गई तालिका में इसका विस्तृत विवरण को देखें:

  पद टाइपिंग स्पीड  परीक्षण की आवश्यकता
Data Entry Operator प्रति घंटे 8000 प्रमुख अवसाद 2000- 2200 प्रमुख अवसाद
Postal Assistant/ Sorting Assistant LDCs प्रति घंटे 10500 कुंजी अवसाद आवश्यक गति के साथ निश्चित समय के भीतर शब्दों की शुद्धता

SSC CHSL का सिलेबस कैसा होता है?

जैसा ऊपर में बताया गया है की SSC CHSL को 3 स्तरों में विभाजित किया गया है जो हैं:

  • टियर 1
  • टियर 2
  • टियर 3

SSC CHSL टियर 1 का सिलेबस:

  • मात्रात्मक रूझान
  • अंग्रेज़ी
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य बुद्धि

SSC CHSL टियर 2 का सिलेबस:

  • राजनीति 
  • सामाजिक हिंदी 
  • तकनिकी 
  • वित्त और आर्थिक 
  • खेल वातावरण 

SSC CHSL टियर 3 का सिलेबस:

  • Data Entry Skill Test (DEST)
  • Typing Test (TT)

SSC CHSL टीयर 3 : 

एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता टीयर 1 और टीयर 2 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी।

SSC CHSL होल्डर के लिए वेतन संरचना क्या है?

SSC CHSL उम्मीदवारों के लिए वेतन पद के अनुसार अलग अलग होता है| नीचे SSC CHSL वेतन संरचना पोस्ट वाइज विस्तार से दर्शाया गया है:

   पोस्ट का नाम    पे बैंड 1    ग्रेड पे
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)   5,200- 20,200 रु.   1,900 रु.
Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.
Data Entry Operator (DEO)   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.
Data Entry Operator, Grade “A”   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.

 

पोस्ट के अनुसार मिलने वाले वेतन के अलावा उम्मीदवारों का वेतन पोस्ट किए गए शहरों पर भी डिपेंड करता है| SSC CHSL उम्मीदवारों को वेतन के साथ साथ कई लाभ और भत्ते भी मिलते हैं:

लाभ और भत्ते इस प्रकार है:

  • इन्टरनेट की सुविधा 
  • पानी और बिजली बिल 
  • रहने के लिए मकान 
  • निशुल्क इलाज आदि|

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न : SSC CHSL कितने टियर में विभाजित है?

उत्तर : SSC CHSL परीक्षा पैटर्न को 3 स्तरों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है:  टियर 1, टियर 2 और टियर 3 सम्मिलित है|

प्रश्न : SSC CHSL आयु सीमा क्या है?

उत्तर : SSC CHSL की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

प्रश्न : SSC CHSL परीक्षा का वेतनमान क्या है?

उत्तर : SSC CHSL वेतनमान 19,900 से 81,100 के बीच भिन्न है। 

प्रश्न : SSC CHSL परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर : SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। वे किसी भी एकेडमिक स्ट्रीम से हो सकते हैं। 

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की SSC CHSL क्या है? SSC CHSL Full Information In Hindi, SSC CHSL Details In Hindi, इस लेख के जरिए हमने SSC CHSL सम्बंधित सभी जानकारी साझा की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top