Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

SSC CHSL में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं? – SSC CHSL Post Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे SSC CHSL Post Details In Hindi, SSC CHSL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai (SSC CHSL में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं?), जो उम्मीदवार SSC CHSL में करियर बनाना चाहते हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर SSC CHSL में कितने पद होते हैं और कौन कौन से पद होते हैं?, इस लेख में हम SSC CHSL Post के बारे में विस्तार से बताएँगे इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, तो चलिए जानते हैं SSC CHSL Post Details In Hindi, SSC CHSL में पद कौन-कौन सी होती है?

SSC CHSL Post Details In Hindi

SSC CHSL में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं? (SSC CHSL Post Details In Hindi)

SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले पोस्ट की सूची इस प्रकार है:

  • लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी)
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक (जेएसए)
  • डाक सहायक (पीए)/छँटाई सहायक (एसए)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)

SSC CHSL में कौन-कौन से विभाग हैं? 

SSC CHSL विभागों के नाम पोस्ट वाइज  विस्तार से नीचे दर्शाया गया है जो इस प्रकार है:

विभागों के नाम  पदों का नाम 
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो एलडीसी/जेएसए
कैंटीन स्टोर विभाग (रक्षा मंत्रालय) एलडीसी/जेएसए
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण एलडीसी/जेएसए
केंद्रीय जांच ब्यूरो एलडीसी/जेएसए
केंद्रीय पासपोर्ट कार्यालय (विदेश मंत्रालय) एलडीसी/जेएसए
लेखा महानियंत्रक एलडीसी/जेएसए
रक्षा लेखा महानियंत्रक एलडीसी/जेएसए
मत्स्य विभाग (मत्स्य पालन मंत्रालय, पशु) पशुपालन और डेयरी) एलडीसी/जेएसए
कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग

(एम/ओ कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय)

एलडीसी/जेएसए
वाणिज्य विभाग (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय) एलडीसी/जेएसए
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एलडीसी/जेएसए
फोरेंसिक विज्ञान सेवा विभाग (गृह मामलों का मंत्रालय) एलडीसी/जेएसए
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एलडीसी/जेएसए
फर्रक्का बैराज परियोजना (जल संसाधन विभाग, नदी

विकास और गंगा कायाकल्प (जल शक्ति मंत्रालय)

एलडीसी/जेएसए
वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (रक्षा मंत्रालय) एलडीसी/जेएसए
भारत चुनाव आयोग एलडीसी/जेएसए
प्रवर्तन निदेशालय (राजस्व विभाग) एलडीसी/जेएसए
नागरिक जनशक्ति योजना के आईएचक्यू एमओडी (नौसेना)/डीटीई और भर्ती एकीकृत मुख्यालय (डीसीएमपीआर) एलडीसी/जेएसए
इंटेलिजेंस ब्यूरो एलडीसी/जेएसए
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी

(एलबीएसएनएए), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

एलडीसी/जेएसए
नागरिक उड्डयन मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
नागरिक उड्डयन मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
संचार मंत्रालय (डाक विभाग) – (पीए-प्रशासन) एलडीसी/जेएसए
संस्कृति मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
रक्षा मंत्रालय (जेएस और सीएओ का कार्यालय) एएफएचक्यू एलडीसी/जेएसए
विदेश मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
सूचना और प्रसारण मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
श्रम और रोजगार मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
बिजली मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
कपड़ा मंत्रालय एलडीसी/जेएसए
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एलडीसी/जेएसए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एलडीसी/जेएसए
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन एलडीसी/जेएसए
कार्यालय विकास आयुक्त, सूक्ष्म, लघु मंत्रालय और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) एलडीसी/जेएसए
भारत के रजिस्ट्रार जनरल एलडीसी/जेएसए
Tatrakshak Mukhyalaya[Indian Coast Guard) एलडीसी/जेएसए
संचार और आईटी मंत्रालय (डाक विभाग) -एसपीएन पीए/एसए
लेखा महानियंत्रक डीईओ 
डीटीई जनरल डिफेंस एस्टेट्स (रक्षा मंत्रालय) डीईओ 

 

SSC SHSL के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

SSC CHSL परीक्षा को देने के लिए पात्रता मानदंड को निम्नलिखित 3 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है जिनके नाम इस प्रकार है:

  • राष्ट्रीयता (Nationality)
  • शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
  • उम्र सीमा (Age Limit)

राष्ट्रीयता (Nationality)

उम्मीदवार को SSC CHSL परीक्षा में योग्य होने के लिए दी गई पात्रता में से कोई एक पात्र का होना आवश्यक है| यदि इनमें से एक भी पात्रता उम्मीदवार पूरा नहीं करता है तो उसे SSC CHSL परीक्षा के लिए अमान्य माना जाएगा| आवश्यक पात्रता का विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं:

  • भारत देश का निवासी 
  • नेपाल का एक विषय
  • भूटान का एक विषय
  • चीन देश का नागरिक जो 1 जनवरी 1962 से पहले  हमारे देश भारत में शरण लेने आया था|
  • भारतीय बुनियाद का एक नागरिक जो केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तांगानिका और ज़ांज़ीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया, या वियतनाम सहित या तो / या पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों से पलायन कर चुका है और भारत में विश्वस्त रूप से बसने का उद्देश्य से आ चूका है|

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवारों को एलडीसी/जेएसए, पीए/एसए और डीईओ पदों के लिए किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए|

उम्र सीमा (Age Limit)

  • SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई उम्मीदवार का उम्र सीमा 18 साल से 27 साल के बीच होना चाहिए|
  • निर्धारित की गई उम्र सीमा से कम या अधिक उम्र के उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे|

SSC CHSL लोअर डिवीजनल क्लर्क की जॉब प्रोफाइल क्या है?

उम्मीदवार SSC CHSL पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को LDC के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। LDC सामान्य तौर पर केंद्र सरकार के तहत अलग अलग विभागों और मंत्रालयों के प्रशासनिक खण्डों में कार्य करते हैं। LDC की जिम्मेदारियों में दैनिक कार्यालय कार्य, डेटा, फाइलों और दस्तावेजों को नियंत्रित तरीके से बनाए रखना है। वे मुख्य तौर  पर वरिष्ठ अधिकारियों के अधिनस्थ काम करते हैं और निम्नांकित के लिए जिम्मेदार होते हैं:

  • लिपिकीय कार्य और कार्यप्रवाह बनाए रखना।
  • पत्र और आदेश टाइपिंग।
  • डाटा प्रविष्टि।
  • वेतन पर्ची बनाना।
  • वरिष्ठों के आदेश पर डेटा तैयार करें।
  • कर्मचारी सेवा पुस्तकों का रखरखाव।
  • पेंशन दस्तावेज तैयार करना।

SSC CHSL डेटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब प्रोफाइल क्या है?

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) अलगअलग विभागों और मंत्रालयों के तहत कंप्यूटर में डेटा पंजीकृत करने का काम करता है। इसलिए डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए एक असाधारण टाइपिंग गति की जरूरत है। DEO पदों के लिए कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां नीचे दी गई हैं:

  • कंप्यूटर में डेटा पंजीकृत करना।
  • डेटाबेस प्रस्तुत करना|
  • खातों का प्रबंधन करना|
  • रिपोर्ट तैयार करना|

SSC CHSL कोर्ट क्लर्क की जॉब प्रोफाइल क्या है?

Court Clerk सामान्य तौर पर दीवानी और आपराधिक न्याय पध्दति में सभी दस्तावेज़ीकरण का काम करते हैं। उनकी जिम्मेदारी  होती है वर्कफ़्लो की मदद से व्यवस्था के सुचारू संचालन को आश्वस्त करना| Court Clerk की कुछ मुख्य उत्तरदायी का वर्णन नीचे किया गया है:

  • सिविल और आपराधिक न्याय पध्दति में प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन करना।
  • न्यायाधीशों और वकीलों जैसे उच्च अधिकारियों की मदद करना।
  • कोर्ट का सभी रिकॉर्ड रखना।
  • आदेशों और मामलों के निर्णय की कानूनी प्रतियों का आयोजन।
  • टंकण पत्र, आदेश, और उच्च अधिकारियों द्वारा आदेशित नोटिस।
  • कर्मचारियों के लिए लेखांकन और वेतन पर्ची बनाना।
  • एजेंडा तैयार करना, परमिट जारी करना, डेटा प्रविष्टि, और आधिकारिक पत्राचार का जवाब देना।

SSC CHSL डाक सहायक/छँटाई सहायक की जॉब प्रोफाइल क्या है?

डाक सहायक और सॉर्टिंग असिस्टेंट विभिन्न विभागों जैसे आर्मी पोस्टल सर्विस, रीजनल पोस्ट ऑफिस, फॉरेन पोस्टल सर्विस, मेल मोटर सर्विसेज आदि के तहत डाक सेवाओं के वर्कफ़्लो में मदद करते हैं। डाक सहायक के रूप में वे सेवा के आसान और सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार हैं।

SSC CHSL Posts And Salary In Hindi

SSC CHSL उम्मीदवारों के लिए वेतन पद के अनुसार अलग अलग होता है| नीचे SSC CHSL वेतन संरचना पोस्ट वाइज विस्तार से दर्शाया गया है:

   पोस्ट का नाम    पे बैंड 1    ग्रेड पे
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)   5,200- 20,200 रु.   1,900 रु.
Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.
Data Entry Operator (DEO)   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.
Data Entry Operator, Grade “A”   5,200- 20,200 रु.   2,400 रु.

 

पोस्ट के अनुसार मिलने वाले वेतन के अलावा उम्मीदवारों का वेतन पोस्ट किए गए शहरों पर भी डिपेंड करता है| SSC CHSL उम्मीदवारों को वेतन के साथ साथ कई लाभ और भत्ते भी मिलते हैं, लाभ और भत्ते इस प्रकार है:

  • इन्टरनेट की सुविधा 
  • पानी और बिजली बिल 
  • रहने के लिए मकान 
  • निशुल्क इलाज आदि|

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: SSC CHSL रिक्तियों को कौन जारी करता है?

उत्तर : कर्मचारी चयन आयोग SSC CHSL रिक्तियों को जारी करता है।
प्रश्न: SSC CHSL परीक्षा के लिए उम्र सीमा कितनी रखी गई है?
उत्तर: SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई उम्मीदवार का उम्र सीमा 18 साल से 27 साल के बीच होना चाहिए|
प्रश्न: SSC CHSL परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
उत्तर: उम्मीदवार किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए| 

प्रश्न: क्या सभी पदों के लिए जारी रिक्तियों की संख्या समान है?

उत्तर: नहीं, एसएससी सीएचएसएल रिक्तियों की संख्या अलग-अलग पदों के अनुसार भिन्न होती है।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की SSC CHSL Post Details In Hindi, SSC CHSL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai (SSC CHSL में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं?), इस लेख के जरिए हमने SSC CHSL Post List और इससे सम्बंधित अन्य सभी जानकारी साझा की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top