Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

SSC CHSL Qualification In Hindi – SSC CHSL की योग्यता

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे SSC CHSL Qualification In Hindi, SSC CHSL Ke Liye Kya Qualification Chahiye, SSC CHSL Eligibility In Hindi यदि आप SSC CHSL के लिए परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको सबसे Qualification के बारे में जानना बहुत जरूरी है| Qualification का जानकारी आप SSC CHSL के अधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन हम इस लेख के माध्यम से Qualification के बारे में सारी जानकारी को विस्तार से जानेंगे, तो आइए जानते हैं  SSC CHSL Qualification In Hindi, SSC CHSL Eligibility In Hindi

SSC CHSL Qualification In Hindi

SSC CHSL की योग्यता (SSC CHSL Qualification In Hindi)

SSC CHSL परीक्षा को देने के लिए पात्रता मानदंड को निम्नलिखित 3 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है जिनके नाम इस प्रकार है:

  •  राष्ट्रीयता (Nationality)
  • शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
  • उम्र सीमा (Age Limit)

SSC CHSL के लिए पात्रता राष्ट्रीयता/नागरिकता

Nationality/CitizenshiP)

उम्मीदवार को SSC CHSL परीक्षा में योग्य होने के लिए दी गई पात्रता में से कोई एक पात्र का होना आवश्यक है| यदि इनमें से एक भी पात्रता उम्मीदवार पूरा नहीं करता है तो उसे SSC CHSL परीक्षा के लिए अमान्य माना जाएगा| आवश्यक पात्रता का विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं:

  • भारत देश का निवासी 
  • नेपाल का एक विषय
  • भूटान का एक विषय
  • चीन देश का नागरिक जो 1 जनवरी 1962 से पहले  हमारे देश भारत में शरण लेना आया था|
  • भारतीय बुनियाद का एक नागरिक जो केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तांगानिका और ज़ांज़ीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया, या वियतनाम सहित या तो / या पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों से पलायन कर चुका है और भारत में विश्वस्त रूप से बसने का उद्देश्य से आ चूका है|

नोट: भारतीय मूल निवासी के अलावा सभी उम्मीदवारों को पात्रता का प्रमाण पत्र अविगत करना होगा। भारत सरकार अन्य देशों के नागरिकों के लिए इस तरह के कई नियमों को लागू करेगा जो अन्य देशों के नागरिकों को पूरा करना होगा तभी उन्हें नियोजित किया जाएगा|

SSC CHSL के लिए उम्र सीमा क्या है? (SSC CHSL Age Limit In Hindi)

SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई उम्मीदवार का उम्र सीमा 18 साल से 27 साल के बीच होना चाहिए| निर्धारित की गई उम्र सीमा से कम या अधिक उम्र के उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे| इच्छुक उम्मीदवारों के लिए SSC CHSL में कई सारी पद होते हैं जिनमें पद के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा का विस्तृत विवरण तालिका में देख सकते हैं:

पदों के नाम न्यूनतम आयु सीमा  अधिकतम आयु सीमा 
एलडीसी/जेएसए 18 साल  27 साल 
पीए/एसए 18 साल 27 साल 
डियो 18 साल 27 साल 

 

SSC CHSL परीक्षा में कुछ श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा नियमानुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है| यहाँ विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में  मिलने वाली छूट के विवरणों को विस्तार से दर्शाया दर्शया गया है:

श्रेणी SSC CHSL ऊपरी आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए  5 साल
पिछड़ा वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 3 साल
पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) उम्मीदवारों के लिए 10 साल
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) उम्मीदवारों के लिए 13 साल
भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) के उम्मीदवारों के लिए  ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पर वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा में कटौती के 3 वर्ष बाद
एक विदेशी राष्ट्र के साथ शत्रुता में अक्षम रक्षा कर्मी के उम्मीदवार लिए  3 साल
एक विदेशी राष्ट्र (एससी / एसटी) के साथ शत्रुता में अक्षम रक्षा कर्मी के उम्मीदवार लिए  8 साल
नागरिक केंद्र सरकार के कर्मचारी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को कम से कम 3 साल की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है उनके लिए  40 साल की उम्र तक
नागरिक केंद्र सरकार के कर्मचारी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन (एससी / एसटी) प्राप्त करने की अंतिम तिथि को कम से कम 3 साल की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है उनके लिए  45 साल की उम्र तक
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं और जिनकी शादी नहीं हुई है उनके लिए  35 साल की उम्र तक
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं और जिनकी शादी नहीं हुई है (एससी/एसटी) के लिए  40 साल की उम्र तक
सशस्त्र बलों में सेवा के अंतिम वर्ष में सेवा लिपिक के लिए  45 साल की उम्र तक
सशस्त्र बलों (एससी / एसटी) में सेवा के अंतिम वर्ष में सेवा क्लर्क के लिए  50 साल की उम्र तक
भारत के महापंजीयक के कार्यालय के छंटे गए जनगणना कर्मचारी के लिए  (3 वर्ष) + (जनगणना के संबंध में उनके द्वारा की गई सेवा की अवधि और पिछली सेवा का भार)

SSC CHSL परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

जो उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा की परीक्षा या इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करना होगा। अगर कोई उम्मीदवार पहले से इस योग्यता को कर रखा है तो उसके लिए अच्छी बात है क्योंकि वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, एक और बात जो उम्मीदवार 12वीं के साथ साथ उच्च डिग्री भी किया है तो इसके लिए योग्य हैं| इस तालिका में पदों के अनुसार आवश्यक शैक्षिक योग्यताओं का विस्तृत विवरण दर्शाया गया है:

CHSL पदों का नाम  शैक्षिक योग्यता
एलडीसी/जेएसए (LDC/JSA) किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए|
पीए/एसए (PA/SA) किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए|
डियो (DEO) किसी स्वीकृति प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए|
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C&AG) में DEO गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए|

 

सरकार SSC विशिष्ट नौकरियों के लिए कुछ शारीरिक विकृतियों/विकलांगताओं की इजाजत देती है, उन्हें परीक्षा लिखने की छूट प्रदान की जाती है। यह छूट पद के अनुसार अलग अलग हो सकती है, यहाँ विभिन्न पदों के लिए अनुमत प्रदान की गई विकलांगों की सूची इस प्रकार है:

विकलांगता SSC CHSL पद 
एक पैर प्रभावित (OL) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी, कोर्ट क्लर्क
एक हाथ प्रभावित (OA) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी, कोर्ट क्लर्क
एक हाथ एक पैर प्रभावित (OAL) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी, कोर्ट क्लर्क
दोनों पैर प्रभावित लेकिन हाथ नहीं (बीएल) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी, कोर्ट क्लर्क
मांसपेशियों की कमजोरी और सीमित शारीरिक सहनशक्ति (मेगावाट) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट
अंधा (बी) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, एलडीसी
कम दृष्टि (एल.वी.) पोस्टिंग असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी, कोर्ट क्लर्क
श्रवण विकलांग (HH) Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC,

 

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न : SSC CHSL परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर:  SSC CHSL परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को वरिष्ठ माध्यमिक या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनकी आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए। उन्हें राष्ट्रीयता मानदंड को पूरा करने की भी आवश्यकता है।

प्रश्न : क्या SSC CHSL परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक हैं?

उत्तर : हाँ। परीक्षा के टियर 1 में, एक उम्मीदवार को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नुकसान होगा।

प्रश्न : SSC CHSL कितने टियर में विभाजित है?

उत्तर : SSC CHSL परीक्षा पैटर्न को 3 स्तरों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है:  टियर 1, टियर 2 और टियर 3 सम्मिलित है|

प्रश्न : SSC CHSL परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या कितनी है?

उत्तर :SSC CHSL में प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है, जब तक उम्मीदवार आयु मानदंड को पूरा करते हैं। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु मानदंड अलग-अलग हैं। उम्मीदवारों को आयु सीमा और छूट को ध्यान से देखना चाहिए।

 प्रश्न : क्या टाइपिंग टेस्ट CHSL के लिए जरूरी है?

उत्तर : कौशल परीक्षा की प्रकृति उस पद पर निर्भर करती है जिसके लिए उसने आवेदन किया है। यदि कोई पोस्ट टाइपिंग टेस्ट की मांग करता है, तो यह आवश्यक है।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की SSC CHSL Qualification In Hindi, SSC CHSL Ke Liye Kya Qualification Chahiye, SSC CHSL Eligibility In Hindiऔर इससे सम्बंधित सभी जानकारी साझा की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top