SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट होती है? – SSC GD Post List In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट होती है, (SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai), SSC GD Post List In Hindi. यदि आप SSC GD में भर्ती होना चाहते हैं इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर SSC GD में कौन कौन सी Post और कौन कौन सी Department होती है? आइए, इस लेख में हम SSC GD Post List और Department के बारे में सारी जानकारी देंगे, इसलिए आप इस लेख को अंता तक जरूर पढ़ें, तो आइए जानते है: SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट होती है, SSC GD Post List In Hindi

SSC GD Post List In Hindi

SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (SSC GD Post List In Hindi)

SSC GD के अंतर्गत आने वाले पोस्ट की सूची नीचे विस्तार से बताया गया है जो इस प्रकार है:

  • BSF (बीएसएफ) 
  • CISF (सीआईएसएफ) 
  • CRPF (सीआरपीएफ) 
  • SSB (एसएसबी)
  • ITBP (आईटीबीपी)
  • Assam Rifles (असम राइफल्स)
  • National Investigation Agency (राष्ट्रीय जांच एजेंसी)
  • Secretariat Security Force (सचिवालय सुरक्षा बल)

SSC GD पोस्ट 2022 में रिक्तियों की संख्या कितनी है?

SSC GD कांस्टेबल 2022 अधिसूचना में कुल 25,271 रिक्तियों का विज्ञापन किया गया था| पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 22424 थी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए  रिक्तियों की संख्या 2,847 थी। सेवा-वार SSC GD 2022 की रिक्तियां इस प्रकार हैं:

SSC GD कांस्टेबल में पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां विवरण इस प्रकार है:

पद का नाम  पुरुषों उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां
सीमा सुरक्षा बल (BSF) 6,413
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 7,610
केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल (CRPF) 0
सीमा सशस्त्र बल (SSB) 3,806
इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) 1,216
असम राइफल्स (AR) 3,185
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 0
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) 194
कुल 22,424

 

SSC GD कांस्टेबल में महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां विवरण इस प्रकार है:

पद का नाम   महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां
सीमा सुरक्षा बल (BSF) 1,132
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 854
केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल (CRPF) 0
सीमा सशस्त्र बल (SSB) 0
इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) 215
असम राइफल्स (AR) 600
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 0
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) 46
कुल 2,84 7

 

SSC GD के लिए पात्रता क्या है?

SSC GD के पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। SSC GD पात्रता मानदंड निम्नलिखित घटकों के संदर्भ में उम्मीदवारों के लिए परिभाषित किए गए हैं:

1. शैक्षणिक योग्यता:
  • उम्मीदवारों को SSC GD पद में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • उम्मीदवार जो 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं वे इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं| 
  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले से इंटर या ग्रेजुएट कर रखा है वे भी SSC GD पद में आवेदन के पात्र हैं|

2. राष्ट्रीयता:

  • SSC GD पद के लिए केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रवासित उम्मीदवारों के लिए, उन्हें अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के खिलाफ अधिवास / पीआरसी जमा करना होगा।

3. आयु सीमा:

  • SSC GD पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18- 23 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार निर्धारित की गई आयु सीमा से कम या अधिक आयु होने पर आवेदन के योग्य नहीं होंगे|

SSC GD कांस्टेबल का चयन कैसा होता है?

एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाता है| इसके बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना पड़ता है|

SSC GD के लिए आवेदन कैसे करें?

  • SSC GD आवेदन शुरू होने के साथ अधिसूचना जारी किया जाएगा|
  • उम्मीदवार उसी तिथि से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ|
  • आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रु. है जबकि महिला और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

SSC GD कांस्टेबल की वेतन कितनी होती है?

SSC GD कांस्टेबल का औसत वेतन 21,700 – 69,100 है। वेतन उस पद पर निर्भर करता है जिसके लिए उम्मीदवार का चयन किया जाता है। उम्मीदवार को 21,700 के मूल वेतन के साथ दिए गए भत्ते इस प्रकार हैं:

मूल वेतन  21,700
परिवहन भत्ता 1224
मकान किराया भत्ता 2538
महंगाई भत्ता 434
कुल कमाई 25,896

 

इसके अलावा SSC GD कांस्टेबल के उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और लाभ भी मिलते हैं जो इस प्रकार है:

  • यातायात भत्ता
  • चिकित्सा सुविधाएं
  • पेंशन सुविधाएं
  • वार्षिक भुगतान किए गए पत्ते
  • सुरक्षा भत्ते
  • क्षेत्र भत्ता

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न : SSC GD 2022 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर : SSC GD 2022 में कुल रिक्तियों की संख्या 25, 271 है|

प्रश्न : SSC GD कांस्टेबल में महिला उम्मीदवारों की रिक्तियां कितनी है?

उत्तर : SSC GD कांस्टेबल में महिला उम्मीदवार की  कुल रिक्तियां 2,847 है|

SSC GD के पद में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए?

उत्तर : उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|

प्रश्न : SSC GD में आवेदन शुल्क कितनी होती है?

उत्तर : आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रु. है जबकि महिला और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट होती है, (SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai), SSC GD Post List In Hindi. इस लेख के जरिये हमने SSC GD पदों और इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के के बारे में विस्तार से बताया है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आप किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here