SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi 2023 – SSC GD रीजनिंग का सिलेबस

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi के बारे में| यदि आप SSC GD में भर्ती होना चाहते है, तो सिलेबस की जानकारी होना बहुत जरुरी है, सिलेबस के जरिये हम सभी विषयों को अच्छे तरीके से अध्यनन कर सकते हैं| इस लेख में हम आपको “रीजनिंग के सिलेबस के सभी विषयों के बारें में विस्तार से बताएँगे, तो आइए जानते हैं: SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi

SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi

SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi 2023

नीचें हमने आपको रीजनिंग के सभी विषयों के सूची बता दिया है:

  • तर्क अनुरूपता (Reasoning Analogies)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • अंकगणित तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural Classification)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal Series)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणाएं – रक्त संबंध (Relationship Concepts – Blood Relations)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
  • स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन (Spatial Visualization)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
विषय 2019 में पूछे गए प्रश्नों की संख्या स्तर
कोडिंग-डिकोडिंग 1-2 आसान
Seating arrangement 4 आसान-मध्यम
Missing टर्म 3 संतुलित
आव्यूह 1 आसान
दिशा 1 संतुलित
गैर-मौखिक (छवि) 1 संतुलित
Odd one out 3-4 आसान-मध्यम
घन  (खुला पासा) 1 आसान-मध्यम
समानता 2 आसान
श्रृंखला 2-3 संतुलित
विविध 5 आसान-मध्यम
कुल 25 आसान-मध्यम

 

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का तरीका क्या है?

उत्तर: एसएससी अब ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है।

प्रश्न: क्या परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

उत्तर:  हां, परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन है।

प्रश्न:  एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए अंकन योजना क्या है?

उत्तर:  प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा और 0.25 अंकों के साथ नकारात्मक अंकन होगा।

प्रश्न: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए एसएससी द्वारा जारी परीक्षा तिथियां क्या हैं?

उत्तर: परीक्षा जून 2023 में निर्धारित है।

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi , मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये SSC GD रीजनिंग का सिलेबस के बारें में विस्तार से जाना होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here