Tiki app से पैसे कैसे कमाए ? Tiki App किस देश का ऐप है?

नमस्जकार  दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे  Tiki app से पैसे कैसे कमाए ? Tiki App किस देश का ऐप है? जब से भारत में चीनी application पर प्रतिबन्ध लगा है , लोग ऐसे application की खोज कर रहें हैं जिससे वो पैसे कमा सके , साथ में उस application की मद्द से लोकप्रिय भी हो सकें | इस समय Tiki app लोगों के बीच में बहुत लोकप्रिय हो रहा है , लोग इस application को तेजी से डाउनलोड भी कर रहे हैं , अगर आपने भी इस app को डाउनलोड किया है और आप इस app से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए , आपको इस लेख में Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारें में विस्तार से जानकरी मिलेगी |

 

Tiki app से पैसे कैसे कमाए

Tiki app क्या है?

Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं , इसको जानने से पहले आपको Tiki app के बारें में पता होना चाहिए , Tiki app पर short वीडियो content डाला जाता है , इस app को एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है, Tiki app पर आप छोटे छोटे वीडियो बनाकर लोकप्रिय हो सकते है , जब से इंडिया में tik- tok पर प्रतिबन्ध लगा है , लोग ऐसे app को ढूढ रहें हैं जिससे वो टिक टोक जैसे वीडियो बना सके , चीनी application प्रतिबन्ध हो जाने से लोग इन app के replace ढूढ रहे हैं जिससे उनको प्रतिबन्ध application की कमी मह्सूस ना हो , आप Tiki app पर छोटा छोटा वीडियो बना सकते हैं , जिस तरह पहले आप टिक टोक पर वीडियो बनाते थे |

Tiki app से पैसे कैसे कमाए ?

Tiki app फ़िलहाल हमें वीडियो बनाने के पैसे नहीं देता है , पर फिर भी हमलोग Tiki app से पैसे कमा सकते हैं , आज हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप Tiki app से पैसे कमा पाओगे ,

1. sponsharship के जरिए

अगर आपके Tiki अकाउंट में अच्छे खासे followers की संख्या हो जाती है तो आप sponsharship के जरिए पैसे कमा सकते हैं , आपको अलग अलग कंपनी के sponsharship आने लग जाते हैं , इसमें कंपनी वाले अपने product को आपके वीडियो में प्रमोट कराते हैं , उदाहरण के लिए अगर कोई कंपनी ने एक application को लॉन्च कर दिया है , तब application के प्रचार के लिए कंपनी वालें आपके पास आयेंगे और आपको बोलेंगे आप हमारे इस application को आप अपने किसी भी वीडियो में प्रमोट कर दो हम आपको पैसे देंगे , इस तरह आप sponsharship से पैसे कमा सकते हो , इसके लिए आपको Tiki app में लाखों followers बनाने पड़ेंगे , तभी कंपनी वाले आपके पास sponsharship के लिए आते हैं |

2. product बेच के

Tiki app से पैसे कमाना उतना आसान नहीं है पर उतना भी मुस्किल नहीं हैं , आप Tiki app पर किसी भी कंपनी के product को बेच सकते हैं , अगर आपने किसी भी कंपनी के product को सेल कर दिया तो कंपनी वाले आपको कमिशन देते हैं , जिससे आप पैसे कमाते हो| भारत में बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो अपने product को ऑनलाइन सेल करवाता है , आप इन कंपनी में अकाउंट बना लीजिए ,और उनके product बेचना शुरु कर दीजिए | उदाहरण के लिए अगर आपको amazon के product को बेचना हैं , इसके लिए आपको amazon affiliate मेंबर बनने पड़ते हैं , amazon affiliate सदस्य बनकर आपको कंपनी के तरह से affiliate लिंक दिया जाता है , आप Tiki में उसी लिंक से लोगों को product बेचिए तभी कंपनी वाले आपको पैसे देंगे |

3. Tiki app पर अपने instagram अकाउंट और youtube चैनल प्रमोट करके

अगर आपके Tiki app पर लाखों में followers हो जाते हैं , तब आप वहां पर अपने instagram id और youtube चैनल को प्रमोट कर सकते हो , जिससे आपके instagram अकाउंट और youtube चैनल पर अच्छे खासे लोग जुड़ जाते हैं , और आप इन सोशल मीडिया से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो | पर ये इतना आसान काम भी नहीं है आपको Tiki app में लोगों के साथ अच्छे से Engagement बनाना होगा , तभी लोग आपके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करेंगे |

Tiki app से कितना पैसे कमा सकते हैं ?

Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं , ये हमने जाना अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे की इस ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है , आपको बता दें इस application से पैसे कमाने के कुछ ही तरीके हैं , इसमें मुख्य हैं sponsharship ,अगर बात करें sponsharship की तो आप किसी ऐप या कोई product को प्रमोट करते हो तो आपको 10000-15000 तक मिल जाते हैं , sponsharship करने वाले आपके followers की शंख्या और आपके वीडियो likes को देखते हैं , और आपको उसके हिसाब से पैसा दिया जाता है |

Tiki App किस देश का ऐप हैं ?

बहुत से लोगों को लगता है की Tiki app ऐप Singapore देश की है , Tiki app ऐप भारत में नही बना है , DOL TECHNOLOGY PTE. LTD कंपनी ने बनाया है |

ये भी पढ़ें :

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye 

FINAL ANALYSIS

इस लेख में आपने जाना की Tiki App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं , साथ में इस application के रिलेटेड जितने भी सवाल थे , हमने आपको इस लेख में बताया , अगर आपके मन में कोई और सवाल रह गया है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे , इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here