टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने {2023} – टीवी सीरियल में एक्टिंग कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने (TV serial actor Kaise bane), टीवी सीरियल में एक्टिंग कैसे करे, अगर आपको एक टीवी सीरियल में एक्टर बनना है तो आपके पास सही जानकारी होना आवश्यक है , टीवी सीरियल में एक्टर हर कोई बनना चाहता है , लेकिन सही जानकारी ना होने के अभाव में वो एक्टर नहीं बन पाते हैं | अगर आप टीवी सीरियल में एक्टर बन जाते हैं तो आपको फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो जाते हैं | इसीलिए आज के समय में ऐसे बहुत सारे एक्टर या एक्टर्स हैं , जो टीवी सीरियल में अच्छे काम के बदोलत आज फिल्मों में सुपरस्टार बन गए हैं | आइए जानते हैं: टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने? (TV serial actor Kaise bane)

टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने

टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने? | TV serial actor Kaise bane

दोस्तों , हर किसी का अपने हुनुर के आधार पर अपने क्षेत्र में करियर बनाना का सपना होता है |वैसे ही एक करियर फिल्म इंडस्ट्री का भी है | टेलीविजन हो या फिल्म यहाँ पर छोटे से लेकर बड़े कलाकारों की जरूरत होती है | आज हम बात करेंगे टीवी इंडस्ट्री के बारें में , टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने, टीवी सीरियल ऑडिशन कहाँ पर होते हैं , आदि | नीचें हम आपको सूचीबद्ध तरीके से बताएँगे , आप हर पॉइंट को ध्यान से पढ़ें :

टीवी सीरियल में कैसे जाये?

टीवी सीरियल में बहुत सारे एपिसोड और डिपार्टमेंट होते हैं , हर दिन कोई न कोई प्रोडक्शन हाउस नया टीवी सीरियल बना रहे हैं |और हर टीवी सीरियल में काम मिल रहा है , आपका सपना है टीवी सीरियल में एक्टर बनने का , टीवी सीरियल में एक्टर बनने के लिए निम्नलिखित चीजें जरुरी है :

1. अच्छे से एक्टिंग करना सीखें

सीरियल में एक्टिंग करना चाहें, फिल्म में एक्टिंग करना चाहें ,या कहीं पर भी एक्टिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक्टिंग करना सीखना होगा | जब तक आप एक्टिंग नहीं सीखोगे , आप आगे कामयाब नहीं हो पाएंगे| आज के समय में कॉम्पीटिशन बहुत बढ़ गया है , रोजाना हजारों हजारों लोग एक्टर बनने के लिए मुम्बई आ रहे हैं | और आप बिना एक्टिंग सीखें मुम्बई आओगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा | तो करना यह है की आपको अच्छी तरह से एक्टिंग सीख लेना है , इसके बाद ही किसी टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दें | अगर आपको ऑडिशन के बारें में कुछ नहीं पता है तो ये लेख पढ़ें: ऑडिशन कैसे देते हैं|

2. आपका look अच्छा होना चाहिए

अगर आपको किसी भी टीवी सीरियल के लीड रोल में काम करना चाहते हैं , तो आपका एक्टिंग स्किल के साथ आपका look भी देखा जाता है , आपने जितने भी टीवी सीरियल में लीड कलाकारों को देखा होगा , उनकी look और ओवरआल पर्सनालिटी बहुत ही आकर्षक होते हैं | इसीलिए आप अपने पर्सनालिटी को आकर्षक बनायें , इसके लिए आप GYM ज्वाइन कर सकते हैं |

3. ऑडिशन देते रहें

अगर आपने एक्टिंग करना सीख लिया है और आपका look भी अच्छी है , लेकिन आप ऑडिशन नहीं देंगे तो आप टीवी सीरियल में नहीं जा सकते हैं | कोई भी casting director आपके घर नहीं आएगा , आपको ही उनके यहाँ जाना होगा और ऑडिशन देना होगा | आप जितना अधिक ऑडिशन दे सकते हैं , उतना देने की कोशिश करें , इससे ये होता है की अगर आपका सेलेक्ट नहीं होता है तो आपको ऑडिशन का अनुभव हो जाता है , और आप अपने गलती को सुधार देते हैं|

टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन कैसे दे?

  • सबसे पहले आपको कैमरा के सामने खड़ा होना पड़ता है , और बगल में casting director होते हैं , जो आपको कुछ सवाल पूछते हैं |
  • अब आपको Self-Introduction देने होता है , Self-Introduction का मतलब होता है इसमें आपको अपने बारें में बताना होता है ,
  • casting director अपने requirement के अनुसार आपके अंदर उन क्वालिटी को ढूढ़ते हैं , अगर आपमें उसके requirement के आधार पर क्वालिटी होगी तो आपका चयन किया जाता है |
  • casting director आपको स्क्रिप्ट भी देते हैं , आपको स्क्रिप्ट पर लिखें Dialogue को अच्छे बिना अटके बोलना होता है |
  • ऑडिशन look टेस्ट है और स्क्रीन टेस्ट है |

टीवी धारावाहिकों के लिए ऑडिशन कहाँ होता है ?

आप एक्टर हैं और आजकल एक्टर के लिए बहुत सारे मौके खुल चुके हैं , अब ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे हैं , इस वजह से अगर आप गांव में रहते हैं ,शहर में रहते है , या किसी कस्बे में रहते हैं , लेकिन अब आप घर से ही ऑडिशन दे सकते हैं | पर पता चलना चाहिए की ऑडिशन हो कहाँ रहा है , और आपको ये कभी भी पता नहीं चलता है , तो आज में आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा ऑडिशन कहाँ हो रहा है|

1. FACEBOOK के माध्यम से :

पहली से फेसबुक , फेसबुक बहुत ही लोकप्रिय माध्यम है , इसका इस्तेमाल professional भी किया जाता है | और ऐसे आपको यकीन नहीं होगा 250 और 300 के ऊपर फेसबुक ग्रुप हैं ऑडिशन और casting कॉल के , जहाँ से आपको हो रहे ऑडिशन के बारे में पता चल सकता है | भले वो मुंबई में हो या कोलकाता या दिल्ली में हो या भारत के किसी भी जगह में हो | इसीलिए आपको करना ये है की आप फेसबुक में जाइए , वहां पर ग्रुप सेलेक्ट कीजिए और सर्च कीजिए Audition group या casting call , सर्च करते ही आपको बहुत सारे ऐसे group मिल जायेंगे , आप इनको ज्वाइन कर लीजिए , अब जब भी casting director कास्ट करते हैं , तो इन groups में , क्योंकि इस group में हजारों में , लाखों में , मेम्बर हैं , वहां पर Audition की पोस्टिंग करते हैं | तो आपको पता चल जायेगा , आपके नजदीक या अनुसार कहाँ पर Audition हो रहा है |

2. INSTAGRAM या FACEBOOK पर CASTING DIRECTORS के प्रोफाइल पेज से :

आजकल जितने भी professional casting director होते हैं , वे सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट create करते हैं | आप जाकर उनके फॉलो कर लीजिए , उनके प्रोफाइल को लाइक कर दीजिए | इससे ये होगा की जब इनके नये रोल के लिए कोई नया एक्टर चाहिए होगा , तो ये अपने पेज पर वो सारे इन्फोर्मेशन post करते हैं | और आपको पता चल जायेगा |

3. WHATSAPP GROUPS :

मुंबई में बहुत सारे Whatapps groups हैं ऑडिशन के बारें में , जिनको casting director और casting coordinator ने बनाये हुए हैं | तो आप उन Whatapps groups को ज्वाइन कर सकते हैं | अब आपको इनके बारें में पता कैसे चलेगा , ऐसे Whatapps groups को पता करने के लिए आपको सोशल पेज का सहारा लेना पड़ेगा | आपको बता दें कुछ Whatapps groups paid भी हैं |

4. WEBSITES के जरिए :

ऐसे कई वेबसाइट हैं जिसके मदद से आप ऑडिशन के बारें में पता कर सकते हैं | इन वेबसाइट को ढूढने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं | ध्यान रहे आजकल ऑनलाइन धोखा धड़ी बहुत हो रहे हैं , इसीलिए हमेशा सतर्क रहें |

5. MOBILE APPLICATION के सहायता से :

आजकल सारे काम apps के जरिये होने लगे हैं | इसीलिए ऐसे कई apps हैं जो ऑडिशन के बारें में इनफार्मेशन उपलब्ध कराते हैं | कई apps फ्री हैं और कई paid होते हैं |

ऑनलाइन ऑडिशन कैसे होता है?

आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है , इसीलिए अब किसी भी director को कोई सा भी एक्टर चाहिए इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये ढूढ़ लेते हैं | आपको उसके दिए हुए वेबसाइट या ईमेल में विडियो बनाकर भेज देना होता है :

ऑनलाइन ऑडिशन देने की कुछ टिप्स:

  • सबसे जरुरी है आपका मोबाइल की क्वालिटी , आप एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन से रिकॉर्ड करें |
  • आप बिना हिचकिचाहट करके Dialogue को बोलें 
  • अगर आप पहली बार में अच्छे से नहीं बोल पा रहे हैं तो दोबारा शूट करें , आपका बेस्ट विडियो भेजना है |
  • अच्छे लाइट और बैकग्राउंड वाले जगह पर विडियो शूट करें |
  • Dialogue को अच्छे से याद करें , ताकि आपको बोलने के समय कोई दिक्कत ना हो |
  • ध्यान रहे बैकग्राउंड में किसी दूसरों चीजों का आवाज ना सुनाई दें , इसीलिए आप शांत वाले जगह में शूट करें |
  • विडियो शूट करते वक्त आपके चेहरे साफ होना चाहिए , इसमें लिए आप चेहरे के सामने एक अच्छा सा लाइट का प्रयोग कर सकते हो |
  • ज्यादा मेकअप मत करो , जिससे आपका चेहरे बदला हुआ सा लगे|

FAQ:

1. भारत में एक टीवी सीरियल का अभिनेता कितना कमाता है?

उत्तर : इंडस्ट्री में 15 से अधिक वर्षों के बाद, मिशाल ने लागी तुझसे लगान और कुमकुम भाग्य में अपने काम के लिए पहचान हासिल की। अब, उद्योग में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं , सूत्रों के अनुसार, वह प्रति एपिसोड ₹1.5 से 1.6 लाख तक लेते हैं|

2. मैं टीवी इंडस्ट्री में कैसे प्रवेश कर सकता हूं?

उत्तर: टीवी अभिनेता बनने के लिए आपको टीवी उद्योग में अभिनय और काम करने का जुनून होना चाहिए। आपके पास अभिनय के लिए एक प्रतिभा होनी चाहिए और आपके पास एक मजबूत दृढ़ संकल्प और कठोर सोच भी होना चाहिए, क्योंकि आप एक टीवी शो का हिस्सा या टीवी विज्ञापन प्राप्त करने से पहले कई बार खारिज हो जाएंगे |

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने (TV serial actor Kaise bane), मुझे उम्मीद है की आप एक सफल एक्टर बन जायेंगे और आप खूब तरक्की करेंगे , इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here