Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Types of Blog in Hindi ( blogs कितने प्रकार के होते हैं )

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख ( आर्टिकल ) में बात करेंगे ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं ( Types of Blog in Hindi ) , आज के समय में लोग ब्लॉगिंग को करियर के तौर पर देखते हैं , ऐसे में जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसके मन में सवाल उठता है की ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ( Types of Blog in Hindi ) , और किस प्रकार के ब्लॉग बनाने से ज्यादा फायदे होते हैं , आज हम आपको इस लेख के जरिए ऐसे ही सवालों का जबाब विस्तार और सरल तरीके से देंगे |

 

Types of Blog in Hindi

 

Blog कितने प्रकार के होते हैं ( Types of Blog in Hindi )

अगर बात करें ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं तो आपको बता दें ब्लॉग बहुत तरह के होते हैं , अगर आप ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जानना बहुत जरुरी है की ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं , नीचें हम आपको कुछ मुख्य प्रकार के ब्लॉग की जानकारी दें रहे हैं :

1. Affiliate Blogs

Affiliate Blogger का मतलब होता है वैसे blogger जो दुसरे कंपनी के products ( उत्पादों ) को बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमाते हैं , ये स्वंय के product बेचने के बजाय दूसरों के product की समीक्षा करते हैं , Affiliate Blog में दूसरों के उत्पादों ( product ) को बेचने के लिए Affiliate लिंक का प्रयोग होता है , Affiliate लिंक जिस कंपनी का product को बेचना होता है वही कंपनी Affiliate लिंक देते हैं , Affiliate Bloggers उत्पादों ( product ) से जुड़े हुए लेख ( आर्टिकल ) को लिखते हैं और आर्टिकल के जरिए लोगों को product खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं , जब लोग उत्पादों को उसके दिए हुए लिंक से खरीदते हैं तो Affiliate Blogger को कमिशन के तौर पर पैसे मिलते हैं | अगर आप Affiliate Blog बनाने की सोच रहें है तो आपको ब्लॉग की SEO करना ठीक से आता हो , तभी आप Affiliate Blogs को google पर रैंक करा पाओगे |

2. Niche Blogs

 

niche ब्लॉग का मतलब होता है वैसे ब्लॉग जो किसी निर्धारित विषय या टॉपिक आधारित है , niche blogger किसी एक विषय पर ध्यान केद्रिंत करते है , और उसी विषय से जुड़े हुए लेख ( आर्टिकल ) लिखते हैं , वो विषय खेल , तकनीक , न्यूज़ , हेल्थ , आदि हो सकते है , niche blogger एक particular ऑडियंस के ऊपर काम करते हैं , उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग health niche पर हैं तो आपके ब्लॉग पर वही लोग आयेंगे जिसको हेल्थ के बारे में जानकारी लेने होते हैं | अगर आप niche ब्लॉग बनाने की सोच रहे हो , तो आपको सबसे पहले जानना होगा की आपको किस विषय अधिक जानकारी है , आप वही niche के ब्लॉग बना सकते हो , उदाहरण के लिए अगर आपको हेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी है तो आप हेल्थ niche पर ब्लॉग बना सकते हो |

3. Personal Blogs ( व्यक्तिगत ब्लॉग )

 

personal blogger अपने भावनाओं , अनुभवों , और Hobbies के बारे में लिखते हैं , personal ब्लॉग पर किसी प्रकार के पाबंदी नहीं रहती है , personal blogger अपने मन मुताबिक content लिख सकते हैं , personal ब्लॉग में आप अलग अलग विषयों पर एक साथ काम कर सकते हो , अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो personal ब्लॉग आपके लिए अच्छा पसंद होगा , अगर आपको किसी विषय का शौक है तो आप personal ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो | personal ब्लोगिंग में सफलता पाने के लिए आपको अच्छे कम्युनिकेशन से आर्टिकल को लिखने होंगे , तभी आपके ब्लॉग पर लोग जुड़ेंगे |

4. Professional Blogs ( पेशेवर ब्लॉग )

 

Professional Blogger वो होते हैं जो ब्लॉग को पैसे कमाने के लिए बनाते हैं , आसान भाषा में समझे तो जिन लोगों का करियर ब्लॉगिंग में है और उनका लक्ष्य ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाना है वैसे लोगों को Professional Blogger कहा जाता है , Professional Blogger अपना खुद का ब्लॉग शुरू करके पैसे कमाते हैं या किसी कंपनी के लिए काम करके वेतन से पैसे कमाते हैं | Professional Blogger google में किसी भी पोस्ट को रैंक करवाने की क्षमता रखती है , Professional Blogger का मुख्य काम डिजिटल उत्पादों को बनाना , ब्लॉग पर बहुत सारे ट्रैफिक लाना , प्रदर्शन विज्ञापन बेचना , आदि |

5. Business Blogs ( व्यावसायिक ब्लॉग )

 

बिज़नेस blogger अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ब्लॉग बनाते हैं , बिज़नेस blogger अपना व्यवसाय या किसी कंपनी का व्यवसाय को विस्तार करने के लिए आर्टिकल लिखते हैं , व्यावसायिक blogger का मुख्य लक्ष्य है व्यवसाय के लिए अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना , बिज़नेस blogger को आर्टिकल लिखने पर पाबंदी रहती है , इसमें वो खुद के बारें में कम लिखते हैं इसमें उनको व्यवसाय से जुड़े उत्पादों के बारे में अच्छा से लिखना होता है , ताकि जो लोग ब्लॉग पर आते हैं वो लोग ग्राहक बन जाए |

6. Freelance Bloggers

freelance blogger वो होते हैं जो दूसरों के ब्लॉग

पर सेवाएं देते हैं और सेवाएं के बदले में पैसे लेते हैं , आसान भाषा में कहें तो वैसे blogger जो दूसरों के लिए आर्टिकल लिखते है , अगर आप ब्लॉग बनाना नहीं चाहते हैं और आपको किसी एक विषय पर रूचि है और आप उस विषय पर अच्छे से आर्टिकल को लिख सकते हो तो आप freelance blogger बन के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो , आज के समय में बड़े बड़े कंपनी वाले freelance blogger को खोजते रहते हैं , अगर आप अच्छे से ब्लॉग के लिए सेवाएं दे सकते हो तो आप आसानी से freelance blogger बन सकते हो ,

7. Micro Niche Blogs

 

micro niche ब्लॉग का मतलब होता है किसी भी एक particular niche के अन्दर जितने भी टॉपिक्स या keyword हैं उन टॉपिक्स या keyword के जरिए आप micro niche ब्लॉग बना सकते हो , उदाहरण के लिए health एक niche ब्लॉग है अब हेल्थ niche के अंदर भी बहुत सारे टॉपिक्स और keyword हैं , जैसे आप six pack keyword पर भी micro niche ब्लॉग बना सकते हो , micro niche ब्लॉग google पर बहुत जल्दी रैंक हो जाते हैं , इसके लिए आपको low compitition keyword को चुनना होता है और उसकी सर्च volume भी ज्यादा होना चाहिए | micro niche ब्लॉग पर आप 30-40 आर्टिकल ही पोस्ट कर सकते हो , इसमें मेहनत भी ज्यादा नहीं लगता और आपको रोजाना आर्टिकल लिखने की भी जरुरत नही पड़ती है , इसीलिए आज के समय में बहुत सारे micro niche ब्लॉग आपको दिख जायेंगे |

8. Multi-Niche Blogs

 

वैसे ब्लॉग जो किसी particular niche पर आधारित नहीं हैं , Multi Niche Blog पर अलग अलग विषयों की जानकारी दी जाती हैं , उदाहरण के लिए sports niche , health niche , tech niche , आदि मिलकर multi niche ब्लॉग बना सकते हैं , आसान भाषा में समझे तो दो या दो से अधिक niches मिलाकर जो ब्लॉग बनाया जाता है उसे multi niche blog कहा जाता है | multi niche ब्लॉग बनाने के बहुत सारे फायदे है जैसे की आपके ब्लॉग बहुत सारे keyword पर रैंक होने लगता है | multi niche ब्लॉग पर अलग अलग niche के keyword से ट्रैफिक आते है |
किस प्रकार के Blogs बनाने पर ज्यादा फायदे हैं ?
अगर बात करें किस प्रकार के Blogs बनाने पर ज्यादा फायदे हैं ? तो हमने इस लेख में जितने भी प्रकार के blogs के बारे में बताया है सभी से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो , अगर आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हो तो आपको जानना होगा की आप किस चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हो , आपको किन विषय के बारे में लोगों को विस्तार से बता सकते हो , आप उसी प्रकार के ब्लॉग को बनाइए , तभी आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता मिलेगी | अगर आपको फुटबॉल में रूचि हैं ये ये नही पढ़े फुटबॉल प्लेयर कैसे बने

निष्कर्ष 

आज के लेख में हमने जाना की Types of Blog in Hindi ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं , अगर आप भी ब्लॉग बनाने के सोच रहें है तो आपको इस लेख से जरुर मद्द मिला होगा . कई लोग बिना रिसर्च करके ब्लॉग बना देते हैं और बाद में ऐसे लोग ब्लोगिंग के क्षेत्र में असफल हो जाते हैं , आपको ब्लॉग बनाने से पहले ब्लोगिंग के बारे में अच्छी तरह से सीखना होगा तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हो , आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट ( Types of Blog in Hindi ) पसंद आया होगा , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top