Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

UPI 123 Pay क्या है – upi 123 pay in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करेंगे UPI 123 Pay क्या है, UPI 123 Pay Deatalis in hindi, UPI 123 Pay in hindi, UPI 123 Pay Benefits In Hindi आदि | जैसे की ज्यादातर ऑनलाइन लेनदेन स्मार्टफोन के द्वारा किया जाता है, लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन मौजूद नहीं है उनको ऑनलाइन लेनदेन करने में बहुत दिक्कत होती है| जो लोग फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं , वो UPI की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं, इसी समस्या को देखते हुए RBI ने UPI 123 Pay को पेश किया है| इस लेख में हमको विस्तार से बताएँगे : UPI 123 Pay क्या है, UPI 123 Pay in hindi, UPI 123 Pay Deatalis in hindi

UPI 123 Pay क्या है

UPI 123 Pay क्या है? (What Is UPI 123 Pay In Hindi)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा शुरू किया है, जिसे UPI 123Pay कहा जाता है। वर्तमान में, स्मार्ट फोन यूजर बहुत आसानी से UPI का प्रयोग कर सकते हैं और इसक लाभ प्राप्त करते हैं । देश में 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन मोबाइल ग्राहक हैं, यही देखते हुए RBI ने UPI 123 Pay को पेश किया है, इसकी सहायता से फ़ीचर मोबाइल उपयोगकर्ताओं आसानी से UPI के जरिये ऑनलाइन लेनदेन कर सकेंगे| अब आपको पता चल गया है की UPI 123 Pay क्या है? अब आगे हम इसके गुणों की बारें में जानेंगे|

UPI 123 Pay में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

UPI 123Pay में रजिस्ट्रेशन आप दो तरीके से कर सकते हो, SMS के द्वारा और फ़ोन कॉल के द्वारा, दोनों प्रोसेस हम आपको नीचें विस्तार से बता देंगे, UPI 123Pay में रजिस्ट्रेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाता से लिंक होना अनिवार्य है और साथ में आपका डेबिट कार्ड होना चाहिए|

SMS द्वारा रजिस्ट्रेशन :

  • UPI 123Pay का रजिस्ट्रेशन आप बटन वाले मोबाइल में कर सकते हो|
  • अपने फोन पर यूपीआई123 सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई आईडी बनाना जरूरी है।
  • फोन पर एक यूपीआई आईडी बनाने के लिए, *99# डायल करना होगा, अपना बैंक नाम चुनना होगा, और अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और अपने कार्ड की समाप्ति संख्या दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपसे अपना UPI पिन सेटअप करने के लिए कहा जाएगा। अब आपकी UPI ID एक्टिवेट हो जाएगी।
  • इस तरह आप UPI 123Pay में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

फ़ोन कॉल द्वारा रजिस्ट्रेशन :

  • UPI 123Pay में रजिस्ट्रेशन करने लिए RBI द्वारा जारी किया गया नंबर 08045163666 पर कॉल करना होता है|
  • कॉल लगाने के बाद आपको भारत में मौजूद सभी प्रकार के बैंकों के नाम बताये जायेंगे, आपको अपने बैंक का नाम चयनित करना होगा|
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रकिया बताई जाएगी, आपको उसे फॉलो करना है|
  • आपको अपना मोबाइल नंबर भी verify करवने होंगे|
  • मोबाइल नंबर verify होने के बाद आपको 6 अंकों को UPI PIN सेट करना होगा, आप अपने मन मुताबिक कोई सा भी अंक UPI के लिए सेट कर सकते हो|
  • UPI पिन सेट होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी है|
  • अब आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपना 6 अंकों का UPI पिन इस्तेमाल कर सकते हो |

UPI 123 Pay का उपयोग कैसे करें? (UPI 123 Pay Use In Hindi)

UPI 123Pay को इस्तेमाल करने के लिए आपको चार विकल्पों का प्रदान किया गया है, अगर आपने UPI 123Pay रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लिया है तो नीचें हम चार तरीके बातायेंगे जिसके मदद से आप UPI की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं:

App-based functionality (ऐप-आधारित कार्यक्षमता) :

UPI 123Pay ऐप का इस्तेमाल करने के लिए फीचर फोन पर एक ऐप इंस्टॉल करना होगा जिसके माध्यम से स्मार्टफोन पर उपलब्ध जैसे यूपीआई फ़ंक्शन आपके फीचर फोन पर भी उपलब्ध होंगे।

Missed call (मिस्ड कॉल) :

यह फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खाते तक पहुंचने और मर्चेंट आउटलेट पर प्रदर्शित नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नियमित लेनदेन जैसे प्राप्त करना, धन हस्तांतरित करना, नियमित खरीदारी, बिल भुगतान आदि करने की अनुमति देता है। ग्राहक को UPI पिन डालकर लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए एक इनकमिंग कॉल प्राप्त होती है|

Interactive Voice Response (IVR) :

पूर्व-परिभाषित आईवीआर नंबरों के माध्यम से यूपीआई भुगतान के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने फीचर फोन से एक पूर्व निर्धारित नंबर पर एक सुरक्षित कॉल शुरू करने की आवश्यकता होगी और इंटरनेट कनेक्शन के बिना वित्तीय लेनदेन शुरू करने में सक्षम होने के लिए यूपीआई ऑन-बोर्डिंग औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।

Proximity sound-based payments:

यह किसी भी उपकरण पर संपर्क रहित, ऑफ़लाइन और निकटता डेटा संचार को सक्षम करने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है।

UPI 123 Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

स्टेप-1: अपने फोन पर आईवीआर नंबर 08045163666 डायल करें।

स्टेप-2: IVR मेनू पर, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

स्टेप-3: अब, UPI से जुड़े बैंक को चुनें

स्टेप-4: विवरण की पुष्टि के लिए ‘1’ दबाएं।

स्टेप-5: अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए ‘1’ दबाएं।

स्टेप-6: प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप-7: विवरण की पुष्टि करें।

स्टेप-8: अब, वह राशि दर्ज करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप-9: अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और मनी ट्रांसफर को अधिकृत करें।

UPI 123 Pay के फायदे (UPI 123 Pay Benefits In Hindi)

  • UPI 123Pay के द्वारा आप फ़ीचर मोबाइल (बटन फ़ोन) से UPI की सहायता से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो|
  • इसके मदद से आप बिना किसी इन्टरनेट की सहायता से पैसे भेज सकते हो|
  • UPI 123Pay में चार तरीके दिए हैं, जिसके सहायता से आप UPI लेनदेन कर सकते हो|
  • UPI 123Pay RBI द्वारा संचालित करता है, इसीलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है|

UPI 123Pay App डाउनलोड कैसे करें?

UPI 123Pay ऐप को फ़िलहाल पेश नहीं किया गया है, RBI ने इसका लिंक भीं नहीं दिया है, जैसे ही UPI 123Pay ऐप के बारें में हमको अधिक जानकारी मिल जाती है, हम आपको बता देंगे|

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न: UPI 123Pay क्या है? (UPI 123 Pay in hindi)

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा शुरू किया है, जिसे UPI 123Pay कहा जाता है।

UPI 123Pay को पेश कब किया गया था?

उत्तर: RBI ( भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ने 9 मार्च 2022 को UPI 123Pay पेश किया था|

प्रश्न: UPI 123Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

उत्तर: UPI 123Pay से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया ऊपर दिए गए हैं, आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें और पैसे सुरक्षित भेजे |

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की UPI 123 Pay क्या है, UPI 123 Pay Deatalis in hindi, UPI 123 Pay in hindi, आदि| मुझे आशा है की आपको इस लेख में UPI 123 Pay के बारें में विस्तार से जानने को मिला होगा, अगर आपके दोस्त जिसके पास फीचर मोबाइल उपलब्ध हैं और उसको UPI 123 Pay के बारें में पता नहीं है तो आप इस लेख को उसे जरुर शेयर करें, इस लेख UPI 123 Pay क्या है? को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top