Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

visa card kya hai ? और इसके क्या क्या फायदे हैं !

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे visa card kya hai ? और visa card के क्या फायदे हैं ?. आज के समय में हर किसी के पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड होते हैं , जिसके सहायता से लोग ऑनलाइन भुगतान करते हैं , ATM से पैसा निकालते हैं आदि , आपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में visa , RuPay और mastercard लिखा हुआ जरुर देखा होगा , आज हम visa card kya hai , इसके क्या क्या फायदें हैं , आदि के बारें से विस्तार से जानेंगे |

 

visa card kya hota hai

 

visa card kya hai ? ( What is Visa Card in Hindi )

visa एक वैश्विक भुगतान तकनीक कंपनी ( ग्लोबल पेमेंट्स टेक्नोलोजी कंपनी ) हैं , वीसा कंपनी ना तो कार्ड बनाती है, ना लोन देती है , और ना ही दरों और शुल्क का निर्धारण करती है , यह दुनियाभर में वीसा ब्रांड के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर की सुविधा देता है | आसान भाषा में समझे तो visa कंपनी का काम है किसी भी बैंक से दुसरे बैंक तक पैसे का सही से लेन-देन करना , वीसा कंपनी का स्थापना 1970 में हुआ था , इसका मुख्यालय U.S के सन फ्रांसिस्को , कैलिफोर्निया शहर पर स्थित हैं , visa ब्रांड के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पुरे विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं , वीसा कार्ड से आप इंटरनेशनल Transaction कर सकते हो , आप वीसा कार्ड से दुनिया के किसी भी देश के ATM से पैसे निकाल सकते हो , और इंटरनेशनल वेबसाइट पर शॉपिंग कर सकते हो , यही कारण है की वीसा कार्ड को पुरे विश्व में सबसे ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं |

Visa Card के क्या फायदे हैं ?

visa card के बहुत सारें फायदें हैं , visa card पूरी दुनिया में मान्य है , आप वीसा कार्ड से दुनिया के किसी भी देश में भुगतान कर सकते हो , दुनिया के किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हो , और इंटरनेशनल वेबसाइट पर शॉपिंग कर सकते हो , आदि | नीचें आपको वीसा कार्ड के फायदे की सूची दी गई हैं :

Visa Card के फायदे : ( Advantage of Visa Card )

⦁ visa कार्ड पुरे विश्व में मान्य है , आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल और जमा कर सकते हो |

⦁ आप ऑनलाइन शॉपिंग site पर visa कार्ड द्वारा भुगतान कर सकते हो , पुरे दुनिया में हर शॉपिंग site पर visa कार्ड से भुगतान करने की सुविधा दी गई है |

⦁ visa कार्ड से आप रेलवे में टिकट बुकिंग , एयरलाइन्स में टिकट बुकिंग , मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल , DTH रिचार्ज , आदि का भुगतान कर सकते हो |

⦁ आप मॉल या दुकान में सामान लेने के बाद visa कार्ड के जरिए POS (point of sale) मशीन से भुगतान कर सकते हो |

⦁ visa कार्ड से Transaction करने पर कभी कभी कैशबैक भी मिलता है ,
Visa Card के नुकसान ( Disadvantage of Visa Card )

⦁ वीसा एक विदेशी कंपनी है इसीलिए भारत में होने वाले Transaction की जानकारी विदेश पहुँचता है |

⦁ वीसा के Transaction शुल्क RuPay कार्ड से ज्यादा होता है |

Visa Card के सुरक्षा :

⦁ वीसा कार्ड में high-end टेक्नोलॉजी EMV chip का प्रयोग होता है , जिसका Clone बनाना असंभव है |

⦁ वीसा कार्ड से लेनदेन करने पर आपको SMS के जरिए इसकी जानकारी दी जाती है |
Visa Card कैसे बनाये ?

visa Card को बनवाने के लिए किसी भी बैंक में आपके चालू या बचत खाता होना जरुरी है , अगर आपके किसी भी बैंक में चालू या बचत खाता हैं तभी आप visa Card के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के कुछ दिनों बाद visa Card को आपके घर पर डाक द्वारा पहुँचा दिया जायेगा |

Visa Card का उपयोग :

⦁ visa Card पुरे विश्व में मान्य है , आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे को निकाल सकते हो ,

⦁ आप visa Card से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो ,

⦁ visa Card से आप रेलवे में टिकट बुकिंग , एयरलाइन्स में टिकट बुकिंग , मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल , DTH रिचार्ज , आदि कर सकते हो |

⦁ visa Card से आप मॉल या दुकान में POS मशीन के जरिए भुगतान कर सकते हो |

भारत में Visa Card की सेवाएं देने वाले बैंकों की लिस्ट :

1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. बैंक ऑफ़ इंडिया
4. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
5. बैंक ऑफ़ बरोदा
6. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
7. केनरा बैंक
8. आन्ध्र बैंक
9. ICICI बैंक
10. फेडरल बैंक
11. HDFC बैंक
12. सिटी बैंक
13. HSBC बैंक

ये भी पढ़ें : 

Master card क्या है

Personal Blog Meaning in hindi

FINAL ANALYSIS :

इस लेख में हमने जाना की visa card kya hai , और इसके क्या क्या फायदें हैं , साथ में visa Card से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी के बारें में भी हमने आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया , , अगर आपके मन में visa Card से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमे कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके कमेंट का जबाब जरुर देंगे , visa card kya hai ? पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते हैं की आपको अच्छे से जानकारी मिला होगा |

FAQ’s

visa Card के जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

visa Card का CEO कौन है ?

उत्तर – Alfred F Kelly Jr ( 2021 ) 

visa Card की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – सितम्बर 1958

visa Card का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर -San Francisco , संयुक्त राज्य अमेरिका

visa Card कितने देशों में सेवाएं प्रदान करती है ?

उत्तर -200 देशों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top