हार्दिक पंड्या से पहले इस एक्टर को डेट कर रहे था, नताशा स्टेनकोविक
हाल ही में हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक की शादी बहुत ही धूमधाम से हो गई है|
बता दें कि दोनों कई साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे संग कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक धूमधाम से शादी करने के लिए दोबारा शादी कर रहे हैं.
आपको बता दे हार्दिक और नताशा के एक बेटे हैं, पर दोनों ने लोगों के सामने शादी ने किया था, लेकिन हाल ही में दोनों ने फिर से एक बार शादी कार लिया है|
लेकिन क्या आपको पता है नताशा हार्दिक पंड्या से पहले किसे डेट कर रहे थे, आइए जानते हैं....
नताशा स्टेनकोविक शादी से पहले एक्टर Aly Goni को डेट कार रहे थे, दोनों ने साथ में कई टीवी शो में काम किया था|
अली और नताशा 2014 में दोनों रिलेशन में थे। खास बात ये है कि दोनों ने मशहूर रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीज़न नौ में भी एक साथ शिरकत की थी।
अली गोनी मशहूर टीवी शो बिग बॉस 14 में भी नजर आये थे, इसके आलावा MTV Splitsvilla: Season 5 में भी नजर आ चुके हैं|
फ़िलहाल नताशा हार्दिक के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं और दोनों बहुत ही खुश है|