नमस्कार दोस्तों , आज के लेख ( आर्टिकल ) में बात करेंगे yono sbi se paise kaise transfer kare , आज के समय में इंटरनेट का क्षेत्र बड़ता ही जा रहा है , जिससे लोग ऑनलाइन सेवाएं का भरपूर फायदे उठा रहे हैं , पहले अगर किसी को पैसे ट्रांसफर करना होता था , तब लोग बैंक जाते थे , पर आज के ज़माने में आप घर बैठे लोगों को ऑनलाइन पैसे भेज सकते हो वो भी सुरक्षित | yono sbi भी हमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है , yono ऐप के जरिए सभी तरह के ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं का लाभ ले सकते हो , जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करना , बिल भुगतान करना , रिचार्ज करना , दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना , आदि , अगर आपका yono sbi में अकाउंट है और आपको नही पता की yono sbi se paise kaise transfer kare तो आप इस लेख को विस्तार से पढ़िए , इस लेख के जरिए आपको जानकारी प्राप्त हो जायेंगे की yono sbi se paise kaise transfer kare|
yono sbi se paise kaise transfer kare
yono sbi से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले yono sbi में अकाउंट बनाना पड़ेगा , तभी आप yono sbi से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो , अगर आपके पास पहले से ही yono sbi में अकाउंट है तो आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो , पर आपको नही पता की yono sbi में अकाउंट कैसे बनाएं तो आप हमारे लेख yono sbi क्या है , yono sbi में अकाउंट कैसे बनायें ? पढ़ सकते हो |
yono sbi से पैसे transfer करने की प्रकिया :
yono sbi में दो तरीके हैं जिसके द्वारा उपयोगकर्ता पैसे ट्रांसफर कर सकता है , हम आपको दोनों तरीके बारिके से बता रहें हैं, आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हो |
1. Quick Transfer
⦁ सबसे पहले आपको yono ऐप को खोल लेना है |
⦁ ऐप खोल लेने के बाद आपको अपने MPIN के जरिए yono ऐप में login कर लेना है |
⦁ लॉग इन करने के बाद आपके सामने yono ऐप का इंटरफ़ेस आ जाएगा |आपको yono pay पर क्लिक कर देना है |
⦁ अब आपके आपके सामने Quick Transfer का विकल्प नजर आयेगा , आपको उसमें क्लिक कर देना है |
⦁ Quick Transfer पर क्लिक करते ही अब आपके सामने दो विकल्प आ जाएगा , SBI account और other bank account , आप किस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो , अगर आप SBI बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो SBI account में रहने दें , या अगर आप दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो other bank account में जायें |
⦁ उदाहरण के लिए SBI अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे , अब आपको जिसको भी पैसे भेजने हैं इसकी जानकारी भर दें , सबसे पहले नाम लिखें , फिर अकाउंट नंबर , फिर maximum limit अब अंतिम में nick नाम डाल दें , पूरी details डालने के बाद next पर क्लिक कर दें |
⦁ next पर क्लिक करते ही अब आपके सामने जिसको भी पैसे भेजोगे उसका details आ जाएगा साथ में आपका भी details दिख जाएगा , अब आपको amount का विकल्प नजर आ रहा होगा उसमें जितने भी पैसे ट्रांसफर करना है उतना amount डाल दें , फिर remark में कुछ भी लिख दें , उदाहरण के के remark में अपना नाम लिख दें |
⦁ अब आप next पर क्लिक कर दें , next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने conform का ऑप्शन दिख जाएगा , आपको conform में क्लिक कर देना है |
⦁ conform में क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल में एक OTP आएगा , अब आपको OTP डाल देना है ,
⦁ OTP डाल देने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है , अब आपके सामने transaction is successful दिख जाएगा , इसका मतलब पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो गया है |
अब आपको पता चल गया हो Quick Transfer के जरिए yono sbi se paise kaise transfer kare |
2. Beneficiary transfer
⦁ पहले की तरह सबसे पहले आपको yono ऐप में MPIN के जरिए login होना है , इसके बाद आपको yono pay पर क्लिक कर देना है ,
⦁ yono pay पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प नजर आ जायेंगे , आपको bank account वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है |
⦁ अब आपके सामने सबसे नीचें में pay a new beneficiary का ऑप्शन दिख रहा होगा उसमें आपको क्लिक कर देना है |
⦁ pay a new beneficiary पर क्लिक करते ही आपको internet banking profile password डालना होता है , अब आप अपने internet banking profile password डाल दें और submit में क्लिक कर दें |
⦁ अब आपके सामने दो विकल्प दिख जायेंगे SBI और other bank , आप जिस भी बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हो वही विकल्प का चयन करें , अगर आप SBI खाता में पैसे भेजना चाहते हो तो SBI में क्लिक करें या फिर अगर आप दुसरे किसी बैंक खाता में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो other bank में क्लिक करें |
⦁ उदाहरण के लिए आप SBI में क्लिक करें , क्लिक करने के बाद आपको जिसको भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उसका details भर दें , name , account number , maximum limit और nick name डाल देने के बाद pay पर क्लिक करें |
⦁ अब आपके सामने conform का विकल्प दिख रहा होगा , उसमें क्लिक कर दो , conform में क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा , उस OTP को डाल दें ओए next पर क्लिक करें |
⦁ अब आपके सामने transaction is successful दिख जाएगा , इसका मतलब पैसे ट्रांसफर हो गया है |
इस तरह आप Beneficiary transfer के जरिए yono sbi se paise kaise transfer kare ये जानकारी सीख सकते हो |
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना की yono sbi se paise kaise transfer kare , अगर आपको भी इस लेख के पढ़ने से पहले इसके बारे में मालूम नही था तो हमारे बताये हुए तरीके से आप आसानी से लोगों को yono SBI के द्वारा पैसे भेज सकते हो , आशा करते हैं की आपको इस लेख के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी मिला होगा , अगर आपके मन में yono SBI से जुड़े कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , yono sbi se paise kaise transfer kare पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |