आज के लेख में बात करेंगे Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , आज के समय में हर कोई ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहता है , पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफार्म है जिसमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय youtube हैं , बहुत से लोग youtube पर वीडियो बनाते हैं , उनके वीडियो पर views आते हैं और वो पैसा कमाते हैं , लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो youtube पर नहीं आयें हैं वो youtube पर आना चाहते हैं , ऐसे लोगों के मन में सवाल उठता रहता है की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai | आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और आपको विस्तार से बतायेंगे की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai | हमलोग को पता है की youtube से लोग पैसा कमाते हैं , पर वे कितना पैसा कमाते हैं ये हमलोग को नहीं पता है , youtuber भी हमलोग को सही से नहीं बताते हैं क्योंकि youtube की कुछ policy है जिसके चलते youtuber भी पैसे कमाने के बारें में सही से जानकारी नही देते हैं | youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं , जैसे sponsharship , affiliate marketing , adsense आदि , आज हम सिर्फ google adsense की बात करेंगे , आज हम आप लोगों सिर्फ google adsense से होने वाले कमाई के बारे में बतायेंगे |
विषयों की सूची
youtube पैसे कैसे देता है ?
सबसे पहले जानना होगा की youtube हमें पैसे क्यों और कैसे देते है , तभी हम पता कर सकते हैं की 1000 व्यूज के youtube कितना पैसा देता है , आपको बता दें youtube हमें व्यूज और लाइक के पैसे नही देते है , बहुत से लोगों को लगता है youtube लाइक और views के पैसे देते हैं , असल में youtube हमें वीडियो में दिखने वाले विज्ञापन के पैसे देते हैं , आप जब youtube पर किसी की वीडियो को देखते हो तभी वीडियो के शुरू होने से पहले या वीडियो के बीच बीच में विज्ञापन आते हैं , youtube इसी विज्ञापन का पैसा youtuber को देता है , विज्ञापन भी बहुत तरह के होते है , किसी विज्ञापन में आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं तो किसी में कम पैसे मिलते हैं , ये उस कंपनी पर निर्भर है जो आपके वीडियो पर ads चलाता है , अगर कंपनी वाले विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है | मलतब youtube पर पैसा फिक्स नहीं मिलता है , इसके साथ चैनल किस केटेगरी का है उससे भी youtube की कमाई निर्भर रहता है , अगर आपके चैनल अच्छे केटेगरी का है तो बाकि केटेगरी से आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं , अच्छे केटेगरी के चैनलों पर बड़े बड़े कंपनी के विज्ञापन दिखाए जाते हैं , youtube की कमाई वीडियो कितना लम्बा है उस पर भी निर्भर करता है , अगर वीडियो की लम्बाई 15 मिनट से ज्यादा है तो उसमें 2 से ज्यादा विज्ञापन दिख जाते हैं और 5-10 मिनट की वीडियो में सिर्फ एक ads दिखते हैं | इसके साथ वीडियो को किस लोकेशन पर देखा गया है उस हिसाब से भी youtube की कमाई निर्भर रहता है , अगर वीडियो को UK , US जैसे देशों पर देखा जाता है तो आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं , और अगर आपके वीडियो को इंडिया में देखा जाता है तो कम पैसे मिलते हैं | इसिलए अगर आपका इंग्लिश अच्छा है तो आप इंग्लिश में वीडियो बनाइये जिससे आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे |
Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai
आपको बता दें मेरा एक youtube चैनल है जिसमें 1000 views के 1 dollar मिलते हैं , तो कभी 10000 views के 1 dollar मिल जाते हैं , और कभी कभी 100 views में 1 dollar मिल जाते हैं , अगर बात करें एवरेज की तो मुझे 1500 views पर 1 dollar मिल जाते हैं | इससे आप जान गए होंगे की youtube 1000 व्यूज पर फिक्स पैसा नहीं देता है , वीडियो पर 1000 views में कितना बार ads दिखाई जाते हैं , और ads की क्वालिटी किस प्रकार के होते हैं , इस पर निर्भर हो के youtube पैसे देते हैं | विज्ञापन के cost दो तरीके से किया जाता है , जिसे CPC ( cost per click ) और CPM (cost per mille ) कहा जाता है , CPC का मतलब होता है किसी भी वीडियो पर जब ads आते हैं तो लोग ads पर कितने बार क्लिक करते हैं उसी हिसाब से youtube पैसे देते हैं , CPM का मतलब होता है ads पर बिना क्लिक किए ही पैसे मिल जाते है इसमें वीडियो पर सिर्फ ads दिख जाने से पैसे मिलते है |
CPM पर 1000 impressions के हिसाब से पैसे कैलकुलेशन होते हैं |
CPM और CPC के आधार पर 1000 views में कितना पैसे मिलता है ?
CPM को cost per thousand भी कहा जाता है , किसी भी वीडियो पर 1000 बार ads दिखाई जाने के जो पैसे मिलते हैं ये CPM द्वारा तय होता है ,
एवरेज CPM 1000 impressions के 1 dollar होते हैं , मतलब अगर आपके वीडियो पर 1000 बार ads दिखाई जाता है तो आपको youtube 1 dollar देता है , 1000 views पर CPM के जरिये आपको बहुत कम पैसे मिलते हैं , मान लो अगर 1000 views में 100 बार ads दिखाई देता हैं तो इससे आपको 0.025 dollar के लगभग मिलते हैं | अब बात करते हैं CPC के जरिये आपको कितना पैसे मिलते हैं , CPC ( cost per click ) से youtuber को सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं , किसी भी वीडियो पर जब ads दिखाई जाता है और उसमें जब कोई click करता है तब आपको क्लिक करने के पैसे मिलता है , CPC भी बहुत चीजों पर निर्भर करता है जैसे क्लिक किस लोकेशन से आया है , किस प्रकार ads पर क्लिक हुआ है , youtube चैनल किस केटेगरी का है आदि | अगर हम बात करें एवरेज CPC की तो इंडिया से आपको 0.02 से लेकर 0.15 तक आसानी से मिल जाते हैं | अब बात करते है Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , मेरा एक youtube चैनल है जिसमें 1000 views पर 15-20 क्लिक आते हैं , आपको बता दें क्लिक फिक्स नहीं होता कभी आपको 20 से ज्यादा क्लिक मिल जाते हैं तो कभी क्लिक मिलते ही नहीं इसीलिए हम एवरेज क्लिक 15-20 मान रहें हैं |
यदि आपके वीडियो पर रोजाना 1000 views आते हैं तो एवरेज क्लिक 15 और एवरेज CPC 0.05 के हिसाब से इतने कमाई होती है :
0.05 * 15 = 0.075 $ रोजाना 0.075 * 30 = 22.5 $ महिना यदि आपके वीडियो पर अगर आपके रोजाना 10000 views आते हैं 15 * 10 =150 क्लिक 150 * 0.05 = 7.5 $ रोजाना 7.5 * 30 = 225 $ महिना यदि आपके वीडियो पर रोजाना 100000 views आते हैं 150 * 10 = 1500 क्लिक 1500 * 0.05 =75 $ रोजाना 75 * 30 =2250 $ महिना |
ये तो हुआ इंडिया से मिलने वाली CPC के बारें में अगर आपको क्लिक US और UK जैसे देशों से आते है तो CPC 0.20 से शुरू होकर 0.75 $ तक मिलते हैं , जिससे आपके कमाई में कई गुणा का इजाफा हो जाता है |
ये भी पढ़े : |
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , अगर आप भी एक नये youtube चैनल बनाने के सोच रहे हो तो आपको पता चल गया होगा की youtube किस तरह से पैसे देता है , फिर भी अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |