Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai

आज के लेख में बात करेंगे Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , आज के समय में हर कोई ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहता है , पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफार्म है जिसमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय youtube हैं , बहुत से लोग youtube पर वीडियो बनाते हैं , उनके वीडियो पर views आते हैं और वो पैसा कमाते हैं , लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो youtube पर नहीं आयें हैं वो youtube पर आना चाहते हैं , ऐसे लोगों के मन में सवाल उठता रहता है की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai | आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और आपको विस्तार से बतायेंगे की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai | हमलोग को पता है की youtube से लोग पैसा कमाते हैं , पर वे कितना पैसा कमाते हैं ये हमलोग को नहीं पता है , youtuber भी हमलोग को सही से नहीं बताते हैं क्योंकि youtube की कुछ policy है जिसके चलते youtuber भी पैसे कमाने के बारें में सही से जानकारी नही देते हैं | youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं , जैसे sponsharship , affiliate marketing , adsense आदि , आज हम सिर्फ google adsense की बात करेंगे , आज हम आप लोगों सिर्फ google adsense से होने वाले कमाई के बारे में बतायेंगे |

 

Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai

 

youtube पैसे कैसे देता है ?

सबसे पहले जानना होगा की youtube हमें पैसे क्यों और कैसे देते है , तभी हम पता कर सकते हैं की 1000 व्यूज के youtube कितना पैसा देता है , आपको बता दें youtube हमें व्यूज और लाइक के पैसे नही देते है , बहुत से लोगों को लगता है youtube लाइक और views के पैसे देते हैं , असल में youtube हमें वीडियो में दिखने वाले विज्ञापन के पैसे देते हैं , आप जब youtube पर किसी की वीडियो को देखते हो तभी वीडियो के शुरू होने से पहले या वीडियो के बीच बीच में विज्ञापन आते हैं , youtube इसी विज्ञापन का पैसा youtuber को देता है , विज्ञापन भी बहुत तरह के होते है , किसी विज्ञापन में आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं तो किसी में कम पैसे मिलते हैं , ये उस कंपनी पर निर्भर है जो आपके वीडियो पर ads चलाता है , अगर कंपनी वाले विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है | मलतब youtube पर पैसा फिक्स नहीं मिलता है , इसके साथ चैनल किस केटेगरी का है उससे भी youtube की कमाई निर्भर रहता है , अगर आपके चैनल अच्छे केटेगरी का है तो बाकि केटेगरी से आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं , अच्छे केटेगरी के चैनलों पर बड़े बड़े कंपनी के विज्ञापन दिखाए जाते हैं , youtube की कमाई वीडियो कितना लम्बा है उस पर भी निर्भर करता है , अगर वीडियो की लम्बाई 15 मिनट से ज्यादा है तो उसमें 2 से ज्यादा विज्ञापन दिख जाते हैं और 5-10 मिनट की वीडियो में सिर्फ एक ads दिखते हैं | इसके साथ वीडियो को किस लोकेशन पर देखा गया है उस हिसाब से भी youtube की कमाई निर्भर रहता है , अगर वीडियो को UK , US जैसे देशों पर देखा जाता है तो आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं , और अगर आपके वीडियो को इंडिया में देखा जाता है तो कम पैसे मिलते हैं | इसिलए अगर आपका इंग्लिश अच्छा है तो आप इंग्लिश में वीडियो बनाइये जिससे आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे |

Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai

 

आपको बता दें मेरा एक youtube चैनल है जिसमें 1000 views के 1 dollar मिलते हैं , तो कभी 10000 views के 1 dollar मिल जाते हैं , और कभी कभी 100 views में 1 dollar मिल जाते हैं , अगर बात करें एवरेज की तो मुझे 1500 views पर 1 dollar मिल जाते हैं | इससे आप जान गए होंगे की youtube 1000 व्यूज पर फिक्स पैसा नहीं देता है , वीडियो पर 1000 views में कितना बार ads दिखाई जाते हैं , और ads की क्वालिटी किस प्रकार के होते हैं , इस पर निर्भर हो के youtube पैसे देते हैं | विज्ञापन के cost दो तरीके से किया जाता है , जिसे CPC ( cost per click ) और CPM (cost per mille ) कहा जाता है , CPC का मतलब होता है किसी भी वीडियो पर जब ads आते हैं तो लोग ads पर कितने बार क्लिक करते हैं उसी हिसाब से youtube पैसे देते हैं , CPM का मतलब होता है ads पर बिना क्लिक किए ही पैसे मिल जाते है इसमें वीडियो पर सिर्फ ads दिख जाने से पैसे मिलते है |

CPM पर 1000 impressions के हिसाब से पैसे कैलकुलेशन होते हैं |

CPM और CPC के आधार पर 1000 views में कितना पैसे मिलता है ?

CPM को cost per thousand भी कहा जाता है , किसी भी वीडियो पर 1000 बार ads दिखाई जाने के जो पैसे मिलते हैं ये CPM द्वारा तय होता है ,

एवरेज CPM 1000 impressions के 1 dollar होते हैं , मतलब अगर आपके वीडियो पर 1000 बार ads दिखाई जाता है तो आपको youtube 1 dollar देता है , 1000 views पर CPM के जरिये आपको बहुत कम पैसे मिलते हैं , मान लो अगर 1000 views में 100 बार ads दिखाई देता हैं तो इससे आपको 0.025 dollar के लगभग मिलते हैं | अब बात करते हैं CPC के जरिये आपको कितना पैसे मिलते हैं , CPC ( cost per click ) से youtuber को सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं , किसी भी वीडियो पर जब ads दिखाई जाता है और उसमें जब कोई click करता है तब आपको क्लिक करने के पैसे मिलता है , CPC भी बहुत चीजों पर निर्भर करता है जैसे क्लिक किस लोकेशन से आया है , किस प्रकार ads पर क्लिक हुआ है , youtube चैनल किस केटेगरी का है आदि | अगर हम बात करें एवरेज CPC की तो इंडिया से आपको 0.02 से लेकर 0.15 तक आसानी से मिल जाते हैं | अब बात करते है Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , मेरा एक youtube चैनल है जिसमें 1000 views पर 15-20 क्लिक आते हैं , आपको बता दें क्लिक फिक्स नहीं होता कभी आपको 20 से ज्यादा क्लिक मिल जाते हैं तो कभी क्लिक मिलते ही नहीं इसीलिए हम एवरेज क्लिक 15-20 मान रहें हैं |
यदि आपके वीडियो पर रोजाना 1000 views आते हैं तो एवरेज क्लिक 15 और एवरेज CPC 0.05 के हिसाब से इतने कमाई होती है :

0.05 * 15 = 0.075 $ रोजाना
0.075 * 30 = 22.5 $ महिना
यदि आपके वीडियो पर अगर आपके रोजाना 10000 views आते हैं
15 * 10 =150 क्लिक
150 * 0.05 = 7.5 $ रोजाना
7.5 * 30 = 225 $ महिना
यदि आपके वीडियो पर रोजाना 100000 views आते हैं
150 * 10 = 1500 क्लिक
1500 * 0.05 =75 $ रोजाना
75 * 30 =2250 $ महिना

ये तो हुआ इंडिया से मिलने वाली CPC के बारें में अगर आपको क्लिक US और UK जैसे देशों से आते है तो CPC 0.20 से शुरू होकर 0.75 $ तक मिलते हैं , जिससे आपके कमाई में कई गुणा का इजाफा हो जाता है |

ये भी पढ़े : 

1.Roposo App क्या है

2.RIP का क्या मतलब होता है

3.12वीं के बाद पुलिस कैसे बने 

FINAL ANALYSIS

आज के लेख में हमने जाना की Youtube 1000 Views ka Kitna paisa deta hai , अगर आप भी एक नये youtube चैनल बनाने के सोच रहे हो तो आपको पता चल गया होगा की youtube किस तरह से पैसे देता है , फिर भी अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here